Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 1983 विश्व कप पर बन रही फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए कपिल देव देना चाहते हैं हर जानकारी

1983 विश्व कप पर बन रही फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए कपिल देव देना चाहते हैं हर जानकारी

कबीर खान ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘83’ की घोषणा की है। उनकी यह फिल्म दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की कप्तानी में पहला विश्व कप खिताब जीतने पर आधारित है। बता दें कि फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह को कपिल देव का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 25, 2017 07:51 am IST, Updated : Oct 25, 2017 07:51 am IST
ranveer singh- India TV Hindi
ranveer singh

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार कबीर खान ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘83’ की घोषणा की है। उनकी यह फिल्म दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की कप्तानी में पहला विश्व कप खिताब जीतने पर आधारित है। बता दें कि फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह को कपिल देव का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। 1983 विश्व कप की जीत पर बनने वाली इस फिल्म से खुश कपिल का कहना है कि वह इस फिल्म के लिए कबीर को अच्छी कहानियां और जानकारी देते रहेंगे। कपिल हाल ही में अभिनेत्री सोनम कपूर के साथ 'मैजिक बस' की एक नई परियोजना के लिए आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे।

फिल्म के बारे में कपिल ने कहा, "फिल्म का निर्माण निर्देशक और निर्माताओं के हाथ में है। हम इसमें मदद के लिए उन्हें अच्छी कहानियां और हर संभव जानकारी देते रहेंगे।" इस फिल्म में अन्य खिलाड़ियों के लिए अभिनेताओं के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने कहा, "हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता काफी अच्छे हैं और मुझे लगता है कि इनकी तुलना आपस में नहीं की जा सकती। अगर आप देखें तो पिछले 20 से 25 साल में हमने फिल्म जगत में बेहतरीन बदलाव देखा है।"

कपिल और सोनम ने जिला खेल परिसर धारावी में बच्चों के साथ गतिविधियों में हिस्सा लिया। सोनम ने कहा कि बच्चों के लिए खेल के मौदान अधिक होने चाहिए। वह भी बचपन में जुहू के आर्या विद्या मंदिर में पढ़ती थीं, लेकिन खेलने के लिए उन्हें एक घंटे का रास्ता तय करते हुए आजाद मैदान जाना पड़ता था। अभिनेत्री ने कहा कि खेलों को और अधिक महत्व दिया जाना चाहिए और उन्हें आशा है कि धीरे-धीरे बदलाव आएगा।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement