Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. परेश रावल का बयान, 'मैंने कभी भी अश्लील कॉमेडी का समर्थन नहीं किया'

परेश रावल का बयान, 'मैंने कभी भी अश्लील कॉमेडी का समर्थन नहीं किया'

अभिनेता परेश रावल जल्द ही फिल्म 'हम दो हमारे दो' में नजर आएंगे। हाल में ही अभिनेता ने कॉमेडी के बारे में खुलकर बात की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 24, 2021 05:11 pm IST, Updated : Oct 24, 2021 05:11 pm IST
Paresh Rawal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ PARESHRAWAL1955 Paresh Rawal

कॉमेडी शैली की बात करें तो परेश रावल ने हमेशा अपना अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन एक चीज है जिसके वह समर्थन में नहीं हैं और वह है अश्लील कॉमेडी या दूसरों को हंसाने के लिए किसी को नीचा दिखाना। हाल ही में 66 वर्षीय स्टार ने हिंदी सिनेमा में कॉमेडी की बदली हुई परिभाषा के बारे में भी बात की।

सुपरस्टार रजनीकांत को कल दिया जाएगा दादा साहब फाल्के अवार्ड, ट्वीट कर फैंस को कहा शुक्रिया

परेश ने कहा, "हां, निश्चित रूप से यह बदल गया है। वहां जो बकवास थी वह भी एक किस्म थी लेकिन अब जो कॉमेडी आ रही है वह उच्च और अच्छी कॉमेडी है, जिसे करने में मुझे मजा आता है।"

अपनी अगली फिल्म 'हम दो हमारे दो' की रिलीज के लिए तैयार अभिनेता ने कहा, "निश्चित रूप से एक बदलाव आया है। वैसे भी मैं कभी भी अश्लील कॉमेडी या किसी को नीचा दिखाने और शारीरिक विकृति का मजाक बनाने का समर्थन नहीं करता हूं। यह अच्छा नहीं है। मुझे लगता है कि मैंने जो पहली कॉमेडी फिल्म की वह 'अंदाज अपना अपना' थी।"

अभिषेक बनर्जी ने 'मिर्जापुर' से शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, साथ ही कही ये बात

'हम दो हमारे दो' का निर्देशन अभिषेक जैन ने किया है, जिसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। एक मैडॉक मूल फिल्म, यह 29 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग शुरू करेगी।

 

(इनपुट/आईएएनएस)

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement