Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए 2 दिन से घर के बाहर खड़ा रहा ये शख्‍स

श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए 2 दिन से घर के बाहर खड़ा रहा ये शख्‍स

श्रीदेवी ने अपने एक फैंस के लिए कुछ ऐसा किया था जिसकी वजह से उनके अंतिम दर्शन के लिए वो शख्स दो दिन तक श्रीदेवी के घर के बाहर खड़ा रहा।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : March 01, 2018 23:53 IST
श्रीदेवी- India TV Hindi
श्रीदेवी

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। श्रीदेवी के फैंस उनके अचानक हुए निधन से सदमे में हैं। श्रीदेवी जितनी अच्छी एक्ट्रेस थीं उतनी ही अच्छी इंसान भी थीं। उन्होंने अपने एक फैंस के लिए कुछ ऐसा किया था जिसकी वजह से उनके अंतिम दर्शन के लिए वो शख्स दो दिन तक श्रीदेवी के घर के बाहर खड़ा रहा।

एएनआई से बातचीत के दौरान श्रीदेवी के फैन जतिन वाल्मीकि ने बताया कि श्रीदेवी उनकी जिंदगी में खास अहमियत रखती हैं। यूपी के रहने वाले वाल्मीकि ने कहा कि उनकी आंखें थोड़ी कमजोर हैं लेकिन वो किसी भी कीमत पर श्रीदेवी के दर्शन करना चाहते हैं। जतिन ने बताया कि श्रीदेवी ने उनके भी के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए 1 लाख रुपये की मदद की थी। साथ ही अस्पताल से कहकर 1 लाख का बिल भी माफ करवाया था।

जतिन ने कहा- ' उनकी वजह से मेरा भाई जिंदा है। मैं उनके (श्रीदेवी) लिए कुछ नहीं कर सकता, लेकिन मैं कम से कम उनकी अंतिम यात्रा में तो शामिल हो ही सकता हूं।

उन्‍होंने बताया,' श्रीदेवी जी ने मेरे भाई के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए मदद की थी। उस समय उन्‍होंने मुझे 1 लाख की मदद की और हॉस्पिटल से 1 लाख माफ भी करवाया।'

बता दें कि श्रीदेवी का निधन शनिवार को दुबई के एक होटल में हुआ था। 28 फरवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement