Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टीचर्स डे पर आमिर खान के फैंस ने दिया तोहफा, बनाया 'मस्ती की पाठशाला' का अनोखा वीडियो

टीचर्स डे पर आमिर खान के फैंस ने दिया तोहफा, बनाया 'मस्ती की पाठशाला' का अनोखा वीडियो

शिक्षक दिवस के मौके पर आमिर खान के प्रशंसकों ने मस्ती की पाठशाला नाम का एक वीडियो बनाया है, वीडियो देखकर आप खुश जरूर होंगे।

Reported by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Sep 05, 2018 04:14 pm IST, Updated : Sep 05, 2018 04:14 pm IST
आमिर खान- India TV Hindi
आमिर खान

नई दिल्ली:  सुपरस्टार आमिर खान के फैंस अक्सर अपने फेवरिट हीरो के लिए प्यार जाहिर करने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ़ लेते हैं इस बार उन्होंने टीचर्स डे के मौके पर एक ऐसा मस्ती भरा वीडियो बनाया है जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे। इस वीडियो को 'मस्ती की पाठशाला' नाम के ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, यह अकाउंट आमिर खान के फैन्स  चलाते हैं।

'मस्ती की पाठशाला' आमिर की फिल्म रंग दे बसंती से सबसे मजेदार गीत में से एक है और एक प्रशंसक क्लब ने अपने पेज का नाम इस गीत के आधार पर रखा है। अभिनेता ने अपनी अन्य फिल्मों में भी शिक्षक का किरदार निभाया है, लेकिन यह गीत उनके सभी किरदारों से हटकर है। प्रशंसक क्लब ने विचित्र लिरिक्स के साथ एक मजेदार वीडियो बनाया है जिसमें सुपरस्टार द्वारा की गयी अभी तक की सभी फ़िल्मे शामिल की गई है।

यह गीत शिक्षक दिवस से सीधे संबंधित नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से इस अवसर पर बजाया जा सकता है। अभिनेता अक्सर अपनी फ़िल्मो के माध्यम से दर्शकों को संदेश देने की कोशिश करते है और इस बार उनका गाना भी एक मैसेज दे रहा है।

अभिनेता की पिछली फ़िल्म दंगल को शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी और यह भारत के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म में से एक बन गयी थी। वर्तमान में वह अपनी अगली फ़िल्म "ठग्स ऑफ हिंदुस्तान" पर काम कर रहे है जो भारत में बनने वाली सबसे बड़ी फिल्म में से एक है। इस फिल्म में आमिर के साथ कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसी एक्ट्रेसेस हैं। पहली बार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान एकसाथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement