Friday, April 19, 2024
Advertisement

तापसी पन्नू के बाद अब इस एक्ट्रेस ने जताई सुषमा स्वराज की बायोपिक में काम करने की इच्छा

अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: August 08, 2019 6:57 IST
तापसी पन्नू के बाद विद्या बालन ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बायोपिक करने की इच्छा जाहिर की- India TV Hindi
तापसी पन्नू के बाद विद्या बालन ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बायोपिक करने की इच्छा जाहिर की

मुंबई: बीते मंगलवार की रात को देशवासियों को एक बुरी खबर का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन उनके निधन से लोग अभी भी गमगीन है। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी उनके देहांत पर अपना दुख जाहिर किया और उनकी बायोपिक बनने की इच्छा जाहिर की।

मल्टीस्टारर मूवी 'मिशन मंगल' के प्रमोशन के दौरान विद्या बालन ने अपनी इच्छा के बारे में जिक्र किया। उन्होंने सुषमा स्वराज के निधन पर मीडिया से कहा कि उनका दुनिया को छोड़कर जाना हमारे देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।

ये भी पढ़ें: करणवीर बोहरा ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक, याद आया मॉस्को एयरपोर्ट पर फंसने का किस्सा

विद्या ने सवाल पूछे जाने पर कहा कि अगर सुषमा स्वराज की बायोपिक को अच्छी तरह से लिखा जाएगा और उन्हें पसंद आएगा तो वह बायोपिक जरूर करेंगी।

बता दें कि विद्या बालन से पहले एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी सुषमा स्वराज की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई थी।

गौरतलब है कि 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और शरमन जोशी समेत तमाम एक्टर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

Also Read:

सलमान खान की फिल्म 'दंबग 3' के सेट पर बैन हुए स्मार्टफोन, जानिए क्या है पूरा माजरा

सबसे ज्यादा कमाई वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल होने पर बोले अक्षय कुमार, ये मेरे खून-पसीने की कमाई है

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement