Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 71 साल के एक्टर ने बाइक पर दिखाया स्टंट, गुजरात पुलिस को लेनी पड़ी खबर, वायरल हो रहा वीडियो

71 साल के एक्टर ने बाइक पर दिखाया स्टंट, गुजरात पुलिस को लेनी पड़ी खबर, वायरल हो रहा वीडियो

बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन टीकू तलसानिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे बाइक पर खड़े होकर स्टंट करते दिख रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने भी कार्रवाई की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 30, 2025 11:24 pm IST, Updated : Oct 30, 2025 11:24 pm IST
Tiku Talsania- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@TIKKUTALSANIA टीकू तलसानिया

अहमदाबाद में चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेता टीकू तलसानिया और मानसी पारेख कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। कथित तौर पर उनकी आगामी गुजराती फिल्म 'मिसरी' के प्रचार के लिए किए गए इस स्टंट की सार्वजनिक सड़कों पर लापरवाही को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन आलोचना की गई है। 

वायरल क्लिप में से एक में मानसी चलती बाइक पर खड़ी होकर प्रतिष्ठित टाइटैनिक पोज़ दोहराती हुई दिखाई दे रही हैं। एक अन्य वीडियो में टीकू तलसानिया बाइक चलाते हुए खड़े दिखाई दे रहे हैं। शहर की एक व्यस्त सड़क पर फिल्माए गए इन स्टंटों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर बताया कि अभिनेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने लिखा, 'इस मामले में, 30-10-2025 को, अपराध रजिस्टर संख्या 11191051250588/2025 को बीएनएस धारा 281 और मोटर वाहन अधिनियम धारा 177 और 184 के तहत 'ए' डिवीजन ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में पंजीकृत किया गया है, जिसमें लापरवाही से सार्वजनिक सड़क पर तेज गति से वाहन चलाने और मानव जीवन को खतरे में डालने और स्टंट करने का आरोप है। कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।' हालांकि अभिनेताओं ने अभी तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं - कुछ ने इस कृत्य को 'गैर-जिम्मेदाराना' कहा है, जबकि अन्य ने इसे एक रचनात्मक प्रचारात्मक चालबाजी बताकर इसका बचाव किया है।

31 अक्तूबर को रिलीज होगी फिल्म

कुशल नाइक द्वारा लिखित और निर्देशित यह फ़िल्म एक स्वतंत्र विचारों वाले फ़ोटोग्राफ़र और एक पॉटरी शिक्षक के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। उनकी राहें मिलती हैं और वे एक अप्रत्याशित प्रेम में पड़ जाते हैं। लेकिन जैसे-जैसे उनका बंधन मज़बूत होता जाता है, अप्रत्याशित चुनौतियाँ सामने आती हैं, जो उनके प्यार की मज़बूती और उनके रिश्ते की गहराई की परीक्षा लेती हैं। 'मिसरी' में रौनक कामदार भी हैं। यह 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- Asksrk: धारदार सवाल तो करारे जवाब, यही है शाहरुख खान का स्टाइल, फिल्म किंग को लेकर भी दी बड़ी हिंट

कौन हैं महिमा चौधरी के एक्स हसबैंड? महज 1 साल चली थी दोनों की शादी, फिल्मी दुनिया से दूर मिला था पहला प्यार

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement