घर के खर्चों से लेकर विदेशों में पढ़ाई तक, डॉलर के मुकाबले धराशायी हुए रुपये से भारत की आम जनता पर क्या पड़ेगा असर?
03 Dec 2025, 2:47 PMभारत में बुधवार का दिन आर्थिक इतिहास में दर्ज हो गया क्योंकि पहली बार भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90 रुपये के नीचे फिसल गया। मंगलवार के 89.94 से गिरकर रुपया 90.14 पर पहुंच गया। गिरावट मामूली लग सकती है, लेकिन इसका असर गहरा है।