'अब की बार, मोदी सरकार' और 'हर खुशी में रंग लाए', विज्ञापन की दुनिया में कैसे छा गए एडमैन पीयूष पांडे
24 Oct 2025, 12:52 PMविज्ञापन की दुनिया में ऐसे क्रिएटर कम ही आते हैं, जिनकी क्रिएटिविटी न केवल ब्रांड को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं, बल्कि देश के आम लोगों के दिलों में भी जगह बना लें। पीयूष पांडे ऐसे ही क्रिएटिव जीनियस थे, जिन्होंने भारतीय विज्ञापन जगत को पूरी तरह बदल दिया था।