EXPLAINER: मरने के बाद भी खतरा क्यों हादी, बांग्लादेशी दंगाइयों को कैसे मिल रहा आर्मी का साथ? समझें पूरा मामला
22 Dec 2025, 9:10 AMउस्मान हादी के जहरीले विचार उसकी मौत के बाद भी बांग्लादेश को हिंसा में झोंक रहे हैं। मीडिया दफ्तरों पर अटैक करवा रहे हैं और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं। समझिए बांग्लादेश में हिंसा का पैटर्न क्या है।