क्रिसमस पर बच्चों के चेहरे पर लानी है स्माइल तो गिफ्ट करें ये तोहफे, खुशी से उठेंगे झूम
क्रिसमस पर बच्चों के चेहरे पर लानी है स्माइल तो गिफ्ट करें ये तोहफे, खुशी से उठेंगे झूम
Written By: Poonam Yadav@R154Poonam
Published : Dec 24, 2025 09:46 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 09:56 pm IST
Image Source : FREEPIK
अगर आप भी क्रिसमस के दिन बच्चों को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं और तय नहीं कर पा रहे कि क्या देना चाहिए तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। छोटे बच्चों को सीक्रेट सेंटा बनकर आप उन्हें कुछ ऐसे गिफ्ट्स दें सकते हैं जो हमेशा याद रहे। जानिए वो गिफ्ट्स कौन से हैं?
Image Source : freepik
किड्स लैपटॉप: छोटे बच्चों को किड्स लैपटॉप दीजिए। वो बच्चे जो एल्फाबेट्स सीख रहे हैं, शब्द बनाना सीख रहे हैं, उन्हें इस खेल में बड़ा मजा आएगा। इतना ही नहीं किड्स लैपटॉप में पोएम्स भी होती हैं और बच्चे इनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। दूसरी तरफ बच्चे लैपटॉप लेकर जब खेलेंगे तो वो खुद को आपकी तरह महसूस करेंगे।
Image Source : unsplash
एजुकेशनल टॉय: क्रिसमस के दिन आप बच्चों के लिए एजुकेशनल टॉय ले सकते हैं। इस तरह के टॉयज़ खेल-खेल के साथ सीखने में भी मदद करते हैं। ऐसे खिलौने बच्चों की क्रिएटिविटी, लॉजिकल थिंकिंग और कॉन्फिडेंस को बढ़ाते हैं
Image Source : freepik
वॉटर मार्बलिंग: भले ही आपने कभी वॉटर मार्बलिंग के बारे में न सुना हो, लेकिन बच्चों ने मार्बलिंग करने वाले लोगों के वीडियो देखे होंगे। यह ऑनलाइन एक लोकप्रिय कला है और बच्चे इसे करना सीखने के लिए उत्सुक हैं।
Image Source : unsplash
बार्बी का सेट: अगर आपकी बेटी 5 साल से कम उम्र की है तो आप उसके लिए डॉल हाउस या बार्बी का सेट ले सकते हैं।