Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. तीन लोग बैठे थे सामने... फिल्मी अंदाज में शख्स ने सिर पर तानी रिवॉल्वर और कर दिया फायर, हत्या का LIVE VIDEO

तीन लोग बैठे थे सामने... फिल्मी अंदाज में शख्स ने सिर पर तानी रिवॉल्वर और कर दिया फायर, हत्या का LIVE VIDEO

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे अब पूछताछ कर रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 09, 2024 08:22 am IST, Updated : Dec 09, 2024 09:05 am IST
सिर पर गोली मारकर हत्या- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सिर पर गोली मारकर हत्या

हरियाणा के फतेहाबाद में सिंगला धर्म कांटे पर गोली मारकर एक शख्स की हत्या की गई है। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बीती शाम सिरसा रोड पर धर्म कांटे पर गोली लगने से हुई व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

इस मामले में मृतक के भांजे ने देर रात पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिला कि आरोपी पलविंदर और मृतक साथ बैठे हैं। पलविंदर ने उसके सिर पर पिस्तौल तान कर गोली चला दी। इसके बाद वह वहीं गिर गया और उसकी जान चली गई।

सिंगला धर्मकाटा में हुई वारदात

पुलिस को दी शिकायत में पुरानी तहसील के रहने वाले संदीप गोयल ने बताया कि वह अनाज मंडी में मिठाई की दुकान करता है। उसके मामा शिव नगर के रहने वाले 45 वर्षीय मनोज बंसल सिरसा रोड पर सिंगला धर्मकांटा चलाते थे। शाम को जब वह अपनी दुकान पर मौजूद था, तो शिवनगर के रहने वाले निशांत सिंगला उसके पास आया। 

हत्या के बाद कमरे पर पड़ा था खून

इस दौरान उसने बताया कि पलविंदर उर्फ पम्मा ने उसके मामा को गोली मार दी है। वह निशांत को लेकर तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसके मामा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह दोनों सिरसा रोड स्थित धर्म कांटा पर गए। वहां पर कमरे पर खून पड़ा हुआ था। 

सिर पर गोली मारकर हत्या

शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद उन्होंने वहां की सीसीटीवी फुटेज चेक की। इसमें देखने को मिला कि उसके मामा और तीन चार लोग खड़े हैं। पलविंदर उर्फ पम्मा ने पीछे से उसके मामा को सिर में गोली मार दी।

आरोपी ने कहा- हंसी मजाक में चली गोली

बता दें की बीती शाम मनोज और उसका दोस्त पम्मा व तीन-चार लोग धर्म कांटे पर बने कमरे में बातचीत कर रहे थे। बताया गया था कि इसी दौरान हंसी मजाक चल रही थी। पलविंदर की पिस्टल से गोली चल गई, जो मनोज के सिर में जा लगी। हालांकि यह पता नहीं चल पाया था कि गोली किन हालातों में चली। 

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

इस मामले में फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी प्रहलाद राय ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के भांजे की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की कार्रवाई की जा रही है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement