Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. VIDEO: स्विफ्ट और हैरियर कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत, अंतिम संस्कार में जा रहे 5 लोगों की मौत

VIDEO: स्विफ्ट और हैरियर कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत, अंतिम संस्कार में जा रहे 5 लोगों की मौत

कुरुक्षेत्र के पिण्डारसी गांव के पास दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 29, 2025 12:33 pm IST, Updated : Sep 29, 2025 12:45 pm IST
दो कारों में हुई भिड़ंत- India TV Hindi
Image Source : REPORTER दो कारों में हुई भिड़ंत

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिण्डारसी गांव के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कैथल-कुरुक्षेत्र मार्ग पर दो कारों– एक स्विफ्ट और एक हैरियर की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ।

दो कारों में हुई आमने-सामने की टक्कर

जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि पुलिस को आस-पास के लोगों के साथ मिलकर मृतकों और घायलों को गाड़ियों से बाहर निकालना पड़ा। एक स्विफ्ट कार यमुनानगर से कैथल की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी कार हैरियर पबनावा से कुरुक्षेत्र की तरफ आ रही थी। पिण्डारसी गांव के पास दोनों की सीधी टक्कर हुई।

हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत

स्विफ्ट कार में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्ची सवार थे। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, सभी मृतक यमुनानगर के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान पवन, राजेंद्र, उर्मिला, सुमन और प्रवीण के रूप में हुई है।

दुर्घटना में एक बच्ची सहित कई अन्य घायल

हादसे में जान गंवाने वाले ये लोग कैथल में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दुर्घटना में एक बच्ची सहित कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने पुष्टि की कि मरने वाले सभी लोग यमुनानगर के निवासी हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और परिवार वालों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(रिपोर्ट- अमित भटनागर)

ये भी पढ़ें-

ये मुस्लिम मिस्ट्री गर्ल क्यों हो रही वायरल? भारत की जीत के बाद VIDEO आया सामने, तो फैंस हुए खुश

JMM विधायक पर बड़े भाई की पहचान चुराने का आरोप, CEO ने दिया जांच का आदेश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement