Friday, April 26, 2024
Advertisement

ये 5 संकेत बताते हैं आपके शरीर में है विटामिन्स की कमी, हो जाएं सावधान

शरीर में हर विटामिन का जरूरत के अनुसार होना जरूरी है। लेकिन जब हम अपनी डाइट में पौष्टिकता से भरपूर चीजें नहीं लेते हैं तो शरीर में विटामिन्स की कमी होने लगती है। जानें विटामिन्स की कमी होने पर शरीर में कौन कौन सी दिक्कतें हो सकती हैं।

India TV Health Desk Written by: India TV Health Desk
Published on: July 16, 2021 21:24 IST
5 signs indicates you have Vitamin Deficiency- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV 5 signs indicates you have Vitamin Deficiency

शरीर को स्वस्थ रहने के लिए विटामिन्स और मिनरल्स जरूरी मात्रा में होना जरूरी है। शरीर में हर विटामिन का जरूरत के अनुसार होना जरूरी है। लेकिन जब हम अपनी डाइट में पौष्टिकता से भरपूर चीजें नहीं लेते हैं तो शरीर में विटामिन्स की कमी होने लगती है। वैसे तो ये समस्याएं हो सकता है कि आपको शुरुआत में समझ में ना आए लेकिन धीरे धीरे आपको इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं। जानें विटामिन्स की कमी होने पर शरीर में कौन कौन सी दिक्कतें हो सकती हैं।

nails

Image Source : INSTAGRAM/ESPACOCAROLINAOLIVEIRA_
nails 

अंडे और दूध का एक साथ सेवन करना सेहत के लिए ठीक है या नहीं, जानें इस सवाल का जवाब

नाखून और बालों का कमजोर होना

अगर किसी के शरीर में विटामिन्स की कमी है तो उसका सबसे कॉमन लक्षण नाखून और बालों का कमजोर होना है। अगर आपके नाखून और बाल जल्दी टूट रहे हैं तो इसका मतलब है कि शरीर में पोषक तत्वों की कमी हैं। ऐसा संतुलित आहार ना लेने की वजह से होता है। ऐसे में आप अपनी डाइट में अंडे का पीला भाग, नट्स, पालक और साबुत अनाज डाइट में शामिल करें।

हो सकता है मुंह का अल्सर 
क्या आप जानते हैं विटामिन बी और आयरन की कमी की वजह से किसी को भी मुंह का अल्सर हो जाता है। इसके कारण होठों का किनारे से कट जाना और ब्लीडिंग की दिक्कत हो सकती है। अगर किसी के साथ ऐसी समस्या है तो वो डाइट में विटामिन बी 12 और आयरन को शामिल करें। 

खर्राटों से हैं परेशान तो अपनाएं ये 4 आसान घरेलू उपाय, मिलेगा आराम

दांतों से खून आना
अगर आपके दांतों से खून आ रहा है तो इसके पीछे की वजह शरीर में विटामिन सी की कमी भी हो सकती है। ऐसे में आप डाइट में उन चीजों को शामिल करें जिसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में हो। विटामिन सी ना केवल जख्मों को भरने में असरदार है बल्कि इम्युनिटी को भी बढ़ाने का काम करता है। अगर आपके शरीर में विटामिन सी की कमी है तो आप कीवी, मटर, बींस, नींबू और टमाटर को शामिल करें।

hair fall

Image Source : INSTAGRAM/LUXORGS_
hair fall

बालों का झड़ना
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो इसके पीछे की वजह शरीर में विटामिन्स की कमी हो सकती है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आप आयरन, विटामिन ई, विटामिन बी 12 को शामिल करें। इसके अलावा आप हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें। 

त्वचा पर रैशेज पड़ना
कई लोगों के शरीर में जब विटामिन्स की कमी होती है तो उनके शरीर में लाल रैशेज पड़ने लगते हैं। अगर आपकी स्किन पर भी ये सब लक्षण दिख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में विटामिन बी 6 की कमी है। ऐसा इसलिए क्योंकि विटामिन बी 6 Synthesize कोलेजन में सहायता करता है जो कि हेल्दी स्किन के लिए जरूरी होता है। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement