Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. शुगर-बीपी कंट्रोल करने के लिए परफेक्ट वीगन डाइट प्लान, दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद

शुगर-बीपी कंट्रोल करने के लिए परफेक्ट वीगन डाइट प्लान, दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद

अगर आप अपनी हार्ट हेल्थ को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो आपको वीगन डाइट प्लान फॉलो करना चाहिए। आइए जानते हैं कि शाकाहारी डाइट प्लान आपकी सेहत के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Vanshika Saxena Published : Aug 01, 2024 9:44 IST, Updated : Aug 01, 2024 9:44 IST
Vegetarian Diet Plan- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Vegan Diet Plan

कुकंबर, बीटरुट और पालक जैसी तमाम खाने की चीजें आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। आपको भी अपनी बायोलॉजिकल एज को रोकने के लिए वेजिटेरियन डाइट प्लान को फॉलो करना चाहिए। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक वर्कआउट के साथ अगर आप वीगन डाइट लेते हैं तो न सिर्फ आपकी बढ़ती उम्र रुक जाएगी बल्कि आपको मोटापे, हार्ट और लिवर से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होंगी क्योंकि प्लांट बेस्ड डाइट में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 8 हफ्तों में आपको इसका असर भी दिखने लगेगा।

अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के मुताबिक वीगन डाइट ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल करती है। नॉनवेज की जगह पौधों से मिलने वाला प्रोटीन किडनी को भी हेल्दी रखता है। स्टडी के मुताबिक रोजाना फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियां खाने से कैंसर से मौत का खतरा 15% तक कम होता है। हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल घटता है और हाइपरटेंशन की दिक्कत भी 75% तक कम होती है। ये डाइट इतनी हल्की होती है कि हाजमा भी परफेक्ट रहता है। आइए जानते हैं कि बाबा रामदेव के मुताबिक प्लांट बेस्ड डाइट आपकी सेहत के लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकती है। 

वीगन डाइट प्लान के फायदे

एंटी एजिंग

हार्ट हेल्थ में सुधार
लिवर के लिए फायदेमंद 
किडनी के लिए फायदेमंद

सेहत का खजाना है प्लांट बेस्ड खाना

कंट्रोल में रहेगा शुगर लेवल
कैंसर की रोकथाम
बैड कोलेस्ट्रॉल घटता है
कम करे हार्ट डिजीज का खतरा 
हाइपरटेंशन में कमी

प्लांट बेस्ड फूड से दूर रहेंगी बीमारियां 

डायबिटीज
मोटापा
हाइपरटेंशन
हार्ट डिजीज
कैंसर

पेट के लिए पीएं पंचामृत

गाजर
चुकंदर
आंवला
पालक
टमाटर
सबका जूस मिलाकर पीएं 

ये भी पढ़ें: 

हर रोज पीते हैं ब्लैक कॉफी तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स, सेहत पर पड़ सकते हैं भारी

शुगर कंट्रोल करने के लिए अपनाएं आयुर्वेदिक तरीके, डायबिटीज को मैनेज करने में भी असरदार

मॉनसून में सेहत पर भारी पड़ सकती हैं आपकी ये आदतें, तुरंत बना लें दूरी वरना घेर सकती हैं बीमारियां

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement