Friday, April 26, 2024
Advertisement

Weight Loss Tips: वजन घटाने में सहायक है लौकी का सूप, बनाने में है बेहद आसान

वजन कम करने के लिए डाइट में लौकी का सूप लेना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

India TV Health Desk Written by: India TV Health Desk
Published on: June 28, 2021 13:00 IST
lauki soup - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV वेट लॉस केलिए पिएं लौकी का सूप 

लौकी में लगभग 92% पानी होता है। साथ ही इसमें  विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और आहार फाइबर भी पाए जाते हैं। यह पाचन को बेहतर करता है और हार्ट को हेल्दी रखने के साथ-साथ खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी लाभदायक होता है। इसके अलावा कैलोरी कम होने की वजह से लौकी को वजन कम करने में भी सहायक माना जाता है। आज हम आपके लिए सरल और जल्दी बनने वाली लौकी सूप रेसिपी लेकर आएं हैं, जिसमें देसी तड़का का शानदार स्वाद है। लौकी के साथ टमाटर सूप और शिमला मिर्च दोनों को सूप में मिलाकर इस्तेमाल करने से वजन कम किया जा सकता है। 

सुबह की इन 5 गलत आदतों से बना लें दूरी, जानें सेहत के लिए क्यों हैं नुकसानदायक

लौकी का सूप बनाने की रेसिपी

सामग्री

  • 5 कप लौकी (टुकड़ों में कटी हुई)
  • 2 टमाटर (दो हिस्सों में कटे हुए)
  • 1-2 प्याज (दो हिस्सों में काटें)
  • 1 शिमला मिर्च (दो हिस्सों में काटें)
  • 1 चम्मच जैतून का तेल/शाकाहारी तेल
  • 1 चम्मच जीरा
  • स्वादानुसार  नमक
  • 1 चम्मच (या अधिक) काली मिर्च पाउडर

लौकी सूप बनाने का तरीका

lauki soup

Image Source : INSTAGRAM/DESI_TASTEBUDS
लौकी का सूप 

  1. प्रेशर-कुकर में लौकी, प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालें 1-2 सीटी आने तक वेट करें। 
  2. दबाव जारी करें और इन सभी उबली हुई सब्जियों को एक ब्लेंडर में डालें और एक चिकना और मलाईदार पेस्ट तैयार करें।
  3. एक पैन में जैतून का तेल/वेज ऑयल डालें और उसमें तड़का के लिए जीरा डालें।
  4. पैन में लौकी पेस्ट डालें और एक से दो मिनट के लिए सब कुछ एक साथ पकाएं।
  5. इसे थोड़ा नमक और काली मिर्च के साथ छिड़क कर परोसें। 

वजन घटाने के लिए इन सूप को भी करें ट्राई 

मसूर दाल सूप

मसूर दाल का सूप वजन घटाने में फायदमंद माना जाता है। मसूर हाई प्रोटीन से भरपूर होती है और यह तो आप जानते ही हैं कि हाई प्रोटीन डाइट वजन घटाने में मददगार होती है। 

थायराइड के हैं मरीज तो भूलकर भी न करें इन 4 फूड्स का सेवन, जानिए वजह

पालक सूप 

पालक सूप वजन घटाने मददगार है क्‍योंकि यह फाइबर से भरपूर होता है। पालक सूप में 'अच्छे कार्ब' होते हैं और यह जल्दी पचते नहीं है और आपके सिस्टम में थोड़ी देर के लिए रहता है, जिससे में हमें बार-बार भूख नहीं लगती है और हम एक्स्ट्रा खाने से बच जाते हैं। 

पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें- 

लीवर हेल्दी रखने के लिए डाइट में शामिल करें आंवला, जानें सेवन के 4 बेहतरीन तरीके

डायबिटीज के मरीज तरबूज खा सकते हैं या नहीं, जानें इस सवाल का जवाब

मोटापे के कारण होती हैं हार्ट डिजीज-डाबिटीज जैसी गंभीर बीमारियां, स्वामी रामदेव से जानें योग और आयुर्वेदिक उपचार

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement