Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर में छह महीने में आतंकी संगठनों में शामिल हुये 50 युवा

कश्मीर में छह महीने में आतंकी संगठनों में शामिल हुये 50 युवा

पुलिस अधिकारी ने बताया, 2017 में घाटी में कुल 50 कश्मीरी युवक आतंकवाद से जुड़े है। आतंकवाद में युवाओं की बढ़ती संख्या सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता की बात है जो कश्मीर में बिगड़ती हुयी स्थिति को दर्शाती है। अधिकारी ने बताया कि 2016 में 88 कश्मीरी यु

Bhasha
Published : Jul 06, 2017 09:34 am IST, Updated : Jul 06, 2017 09:34 am IST
Kashmir- India TV Hindi
Kashmir

जम्मू: कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं और पिछले छह महीनों में 50 युवाओं ने हथियार उठा लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन नयी भर्तियों में से अधिकांश दक्षिण कश्मीर में पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों के हैं जो तकनीक प्रेमी और युवा आतंकवादियों का गढ़ बन गया है। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत

पुलिस अधिकारी ने बताया, 2017 में घाटी में कुल 50 कश्मीरी युवक आतंकवाद से जुड़े है। आतंकवाद में युवाओं की बढ़ती संख्या सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता की बात है जो कश्मीर में बिगड़ती हुयी स्थिति को दर्शाती है। अधिकारी ने बताया कि 2016 में 88 कश्मीरी युवक आतंकवाद से जुड़ गए जो पिछले छह महीनों में सबसे अधिक है।

2014 से आतंकवाद में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। सुरक्षा एजेंसियों के आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि 2015 में कश्मीर में 66 युवक जबकि 2014 में 53 युवक आतंकवाद से जुड़े।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम

अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement