Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. ‘मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है’, जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल होने पर बोले उमर अब्दुल्ला

‘मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है’, जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल होने पर बोले उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य का दर्जा बहाल होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया चल रही है और सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल करने की बात की थी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 13, 2025 09:48 pm IST, Updated : Feb 13, 2025 09:48 pm IST
Jammu and Kashmir, Jammu and Kashmir News, Omar Abdullah- India TV Hindi
Image Source : PTI जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य का दर्जा बहाल होने को लेकर आशा जताते हुए गुरुवार को कहा, ‘मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में इस मसले को उठाया था, उमर ने कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है और इसे तत्काल तार्किक निष्कर्ष पर ले जाने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखा, तो उसने ‘जितनी जल्दी हो सके’ राज्य का दर्जा बहाल करने का जिक्र किया था।

‘गृह मंत्री के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई है’

बता दें कि केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त कर दिया था जिसने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था। इसके साथ प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांट दिया था। अब्दुल्ला ने कहा, ‘इस पर जल्द से जल्द चर्चा की गई थी और यह एक साल से भी ज्यादा समय पहले की बात है। हमें लगता है कि अब वक्त आ गया है।’ उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्री के साथ उनकी ‘बहुत अच्छी बातचीत’ हुई। अब्दुल्ला ने कहा,‘यह जारी बातचीत का हिस्सा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा।’

‘कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो दूरी बढ़ाती हैं’

यह पूछे जाने पर कि क्या पिछले साल उनके पदभार संभालने के बाद से दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच की दूरी कम हुई है, सीएम ने कहा कि कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो दूरी को बढ़ाती हैं। उन्होंने हाल ही में उत्तरी कश्मीर के सोपोर और जम्मू के कठुआ जिले के बिलावर में 2 लोगों की नृशंस हत्या का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि सुरक्षा और पुलिस केंद्र शासित प्रदेश की सरकार की प्रत्यक्ष जिम्मेदारी नहीं है, फिर भी यह सुनिश्चित करना संयुक्त जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

‘मुझे नहीं लगता PDP हमारी तारीफ करेगी’

अब्दुल्ला ने कहा, ‘जहां तक ​​लोगों का सवाल है, सरकार है। वे यह नहीं कहने जा रहे हैं कि सरकार में कौन जिम्मेदार है। यह हमारा सामूहिक कर्तव्य है और हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि ऐसी घटनाएं न हों। यही कारण है कि गृह मंत्री के साथ मेरी बातचीत का यह एक प्रमुख हिस्सा था।’ अब्दुल्ला ने PDP द्वारा उनकी सरकार की आलोचना को भी खारिज करते हुए कहा कि पार्टी हाल ही में हुए चुनावों में हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उनकी पार्टी हमारी तारीफ करेगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह आमतौर पर ऐसी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। (भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement