Sunday, April 28, 2024
Advertisement

सावधान! नए कपड़े तुरंत न पहने हो सकती है ये गंभीर बीमारी

शॉपिंग का शौक हर किसी को होता है। आपने ध्यान दिया होगा तो आपको बता दें कि नए कपड़े खरीदने के दौरान ट्रायल रूम में कई कपड़े ट्राई करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ये करना आपको बीमार कर सकता है।

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published on: January 06, 2018 13:36 IST
new cloth- India TV Hindi
new cloth

नई दिल्ली: शॉपिंग का शौक हर किसी को होता है। आपने ध्यान दिया होगा तो आपको बता दें कि नए कपड़े खरीदने के दौरान ट्रायल रूम में कई कपड़े ट्राई करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ये करना आपको बीमार कर सकता है। रिसर्च में यह बात सामने आई है कि नए कपड़े को जब हम ट्राई करते हैं तो उससे कई तरह की बीमारी कपड़े के माध्यम से हमारे शरीर के संपर्क में आती है।

आपको बता दें कि नए कपड़ों को बिना धोए पहनने से कई स्किन प्रोबलम हो जाती हैं। असल में इन नए कपड़ों को हमसे पहले भी कई लोगों ने पहना होता है। इसके अलावा कपड़ों को कलर करने में जिन केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है उसके कुछ अंश कपड़ों में रह जाते हैं। ऐसे में जब हम इन कपड़ों को पहनते हैं तो ये केमिकल हमारी स्किन के एलर्जी का कारण बन जाते हैं।

इन कपड़ों के पहनने के परिणाम

ऐसे में इन कपड़ों को बिना धोए पहनने से बीमरियों और स्किन इंफेक्शन का खतरा पैदा हो जाता है, जिससे बचने के लिए हमेशा कपड़े धोकर पहनने चाहिए। अगर आप बिना धोए कपड़े पहनते हैं तो आपको ये नुकसान हो सकते हैं।

हो सकती है स्किन इंफेक्शन की समस्या
आपने कभी सोचा है कि जो कपड़े आप मॉल में ट्राई कर रहे हैं, उसे आपसे पहले किन-किन लोगों ने पहना होगा? कई बार लोग गर्मी में ठंडक पाने के लिए मॉल में घुस जाते हैं और टाइमपास के लिए भी कपड़े ट्राई करने लगते हैं।

ऐसे में उनके पसीने, धूल और फोड़े-फुंसी के कुछ अंश कपड़ों में चिपक जाते हैं जो आपके पहनने के बाद आपके स्कीन पर आ जाते हैं। जिससे आपको स्किन इंफेक्शन का शिकार होना पड़ सकता है। खासकर तो छोटे बच्चों को बिना धुले कभी भी नए कपड़े नहीं पहनाने चाहिए, क्योंकि उनकी त्वचा काफी संवेदनशील होती है।

कलर्स से हो सकती है त्वचा की परेशानी
जो नैचुरल कलर होते हैं उनका कोई रंग नहीं होता। उन्हें रंग देने के लिए सुंदर रंगों में रंगा जाता है। कपड़ों की रंगाई, छपाई और डाई जैसी क्रियाओं के दौरान कपड़ों में कई सारे केमिकल्स लगाए जाते हैं। ऐसे में ये केमिकल्स के कुछ अंश कपड़ों से चिपके रहते हैं जो हमारे कपड़े पहनने के बाद हमारी स्कीन के संपर्क में आकर स्किन एलर्जी का कारण बन सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement