Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Recipe:यूं बनाएं स्वादिष्ट पालक के कोफ्ते

Recipe:यूं बनाएं स्वादिष्ट पालक के कोफ्ते

क्या आपने कभी पालक के कोफ्ते खाएं, वो भी इतने स्वादिष्ट और सेहत के लिए भी फायदेमंद...

India TV Lifestyle Desk
Published : Apr 04, 2016 04:47 pm IST, Updated : Apr 05, 2016 08:04 am IST
palak kofta- India TV Hindi
palak kofta

रेसिपी डेस्क:आपने लौकी के तो कोफ्ते खाएं होगें पर क्या आपने कभी पालक के कोफ्ते खाएं, वो भी इतने स्वादिष्ट और सेहत के लिए भी फायदेमंद तो चलिए बनाते है पालक के कोफ्ते रेसिपी।  

ये भी पढ़े

सामग्री

1. आधा किलो फ्रेश पालक
2. दो कप घिसा हुआ पनीर
3. स्वादानुसार नमक
4. चुटकी भर इलायची पाउडर
5. 10-12 थोटी इलायची
6. 4 चम्मच बेसन
7. आधा कप बटर
8. दो चम्मच शहद
9. 7 चम्मच फ्रेश क्रीम
10. एक छोटा चम्मच जीरा
11. थोड़ा बारीक कटा हुआ लहसुन
12. थोड़ी बारीक कटी हुआ हरी मिर्च
13. एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर
14. आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
15. 2 चम्मच भूनी हुई मेथी पाउडर
16. एक चौथाई कप कार्नप्लोर
17. आधा किलो कटे हुए टमाटर
18. मक्खनी ग्रेवी
19. आधा जावित्री
20. छोटे टुकड़े  में कटी हुआ थोड़ी लौंग
21. आवश्कतानुसार तेल

ऐसे बनाएं पालक के कोफ्ते
एक पैन लें इसमें नौ कप पानी डालकर उबालें और पालक को इसमें दो-तीन मिनट के लिए पालक को पकने दें फिर पालक को छान लें और ठंडा होने दें ठंडे होने के बाद इसमें से पानी निचो़ड़ लें और इसे बारीक काटें। फिर पनीर लें इसमें नमक और इलायची पाउडर को डालें और मसल लें इसके बाद मसले हुए पनीर के आठ पेडे़ बनाए। अब नॉन स्टिक पैन लें इसमें दो बड़े चम्मच तेल डालें और गर्म करें फिर इसमें जीरा, लहसून और हरी मिर्च डालें और भूनें।

फिर इसमें बेसन और हल्दी पाउडर डालकर मिलाएं और भूनें।फिर इसमें पालक और नमक डालें और सूखने तक पकाते रहे।पकने के बाद इसे ठंडा होने पर  आठ हिस्सो में बांट दें। अब मक्खनी ग्रेवी तैयार करने के लिए टमाटर की प्यूरी बना लें फिर नॉन स्टिक पैन में तेल गर्म करें इसमें इलायची और जावित्री डालें और एक मिनट तक भूनें फिर इसमें टमाटर की प्यूरी डालकर नमक और मिर्च पाउडर डालें और मिलाएं पन्द्रह मिनट तक पकने दें फिर इसमें मक्खन डालें और दो-तीन मिनट के लिए पकाएं।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement