Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Avocado Paneer Sandwich Recipe: दिनभर रहना है एनर्जेटिक तो आज ही ट्राय करें एवोकाडो पनीर सैंडविच, नोट करें क्विक रेसिपी

Avocado Paneer Sandwich Recipe: दिनभर रहना है एनर्जेटिक तो आज ही ट्राय करें एवोकाडो पनीर सैंडविच, नोट करें क्विक रेसिपी

Avocado Paneer Sandwich Recipe: अगर आप अप्पे, चीला और इडली जैसे ब्रेकफास्ट से बोर हो चुके हैं तो आप एवोकाडो पनीर सैंडविच ट्राय कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है। यहां हम एवोकाडो पनीर सैंडविच की सिंपल सी रेसिपी लेकर आए हैं। नोट करें हेल्दी ब्रेकफास्ट की आसान सी रेसिपी।

Written By: Ritu Raj
Published : Oct 10, 2025 07:30 am IST, Updated : Oct 10, 2025 07:30 am IST
Avocado Paneer Sandwich Recipe- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Avocado Paneer Sandwich Recipe

Avocado Paneer Sandwich Recipe: वो कहावत तो आपने खूब सुनी होगी कि अगर सुबह की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन शानदार जाता है। खासकर तब जब सुबह का नाश्ता हेल्दी और टेस्टी मिल जाए। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी अक्सर सुबह हेल्दी ब्रेकफास्ट करने की सलाह देते हैं। सुबह ब्रेकफास्टा में ज्यादातर लोग चीली, चना, अप्पे खाकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में स्वाद और सेहत से भरपूर एवोकाडो पनीर सैंडविच आपको पसंद आ सकता है। नाम से ऐसा लग सकता है कि इसे बनाना काफी मुश्किल होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। एवोकाडो पनीर सैंडविच बनाना बेहद आसान है और ये सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। यहां हम आपके लिए आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं। नोट करें एवोकाडो पनीर सैंडविच की सिंपल सी रेसिपी।

सामग्री

ब्रेड स्लाइस: 2 (ब्राउन ब्रेड, मल्टीग्रेन ब्रेड या अपनी पसंद की कोई भी ब्रेड)

पका हुआ एवोकाडो: आधा

पनीर: 50 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ या पतले स्लाइस में)

नींबू का रस: 1/2 चम्मच

बारीक कटी हरी धनिया: 1 चम्मच

बारीक कटी हरी मिर्च

नमक: स्वादानुसार

काली मिर्च पाउडर: 1/4 चम्मच

बटर या ऑलिव ऑयल (करीब 1-2 चम्मच)

बनाने की विधि

1. एवोकाडो पेस्ट तैयार करें

सबसे पहले पके हुए एवोकाडो को छीलकर उसका गूदा एक कटोरी में निकाल लें। इसमें नींबू का रस, बारीक कटी हरी धनिया, हरी मिर्च, नमक, और काली मिर्च पाउडर मिलाएं। इन सभी चीज़ों को एक कांटे की मदद से अच्छे से मैश करें ताकि एक चिकना पेस्ट बन जाए।

2. सैंडविच तैयार करें

अब ब्रेड की एक स्लाइस लें और उस पर तैयार किया हुआ एवोकाडो पेस्ट अच्छी तरह से लगाएं। एवोकाडो की परत के ऊपर कद्दूकस किया हुआ पनीर या पनीर के स्लाइस रखें। ऊपर से ब्रेड की दूसरी स्लाइस रखें और सैंडविच को बंद कर दें।

3. सैंडविच को सेकें

एक तवा या ग्रिलर गरम करें और उस पर थोड़ा सा बटर या ऑलिव ऑयल लगाएं। सैंडविच को तवे पर रखें और मध्यम आंच पर सेकें। जब एक तरफ सुनहरा और क्रिस्पी हो जाए, तो सैंडविच पर ऊपर से थोड़ा बटर लगाकर पलट दें। दूसरी तरफ से भी सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेकें। आप इसे स्पैचुला से हल्का-सा दबा सकते हैं। गरमागरम एवोकाडो पनीर सैंडविच तैयार है! इसे बीच से काटकर तुरंत परोसें।

ये भी पढ़ें: 

Karwa Chauth Wishes, Shayari for Wife: करवा चौथ का त्योहार आज, शायराना अंदाज में पत्नी को कहें Happy Karwa Chauth, यहां से भेजें शायरी

लैक्मे फैशन वीक 2025: पलक तिवारी ने रैंप पर बिखेरा जलवा, स्टाइलिश बॉडी फिटेड ड्रेस पहन बनीं शोस्टॉपर

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement