Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. साल 2018 में 1 नहीं 16 है लंबी छुट्टियां, अभी से बना ले ट्रैवल करने का प्लान

साल 2018 में 1 नहीं 16 है लंबी छुट्टियां, अभी से बना ले ट्रैवल करने का प्लान

2018 में हैं छुट्टियों की भरमार, 16 ऐसे हफ्ते पड़ रहे हैं जिनपर आप आसानी से घूमने जा सकते हैं। जानिए कब और कौन सी पड़ रही है। जिसमें आप लंबा घूमने का प्लान बना सकते है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : Jan 04, 2018 08:59 pm IST, Updated : Jan 04, 2018 09:00 pm IST
travel- India TV Hindi
travel

नई दिल्ली: साल 2017 में आपके खुब और लंबे वीकेंड को एंजॉय किया होगा। अब आप सोच रहे होगे कि कुछ जगह रहे गई है इस साल वह कर लें। तो हम आपको बता दें कि साल 2018 में छुट्टियों की लंबी लाइन लगी हुई है। जिसके कारण आप हर टेंशन से फ्री होकर आराम से घूम सकते है। साल 2018 में ऐसे पूरे 16 ऐसे वीकेंड पड़ रहे है। जिसमें आप आसानी से एक खूबसूरत सा ट्रैवल प्लान कर सकते है। जिसके लिए अभा से प्लान करे अपना होटल, टिकट सब बुक कर लें। जानिए कब कौन सा वीकेंड पड़ रहा है।

जनवरी

20 जनवरी- शनिवार
21 जनवरी- रविवार
22 जनवरी सोमवार- बसंत पंचमी की छुट्टी
कहां जा सकते हैं- रण उत्सव
26 जनवरी- शुक्रवार- गणतंत्र दिवस की छुट्टी
27 जनवरी- शनिवार
28 जनवरी- रविवार

travel

travel

कहां जा सकते हैं- वैष्णों देवी या फिर आसपास की जगहों में घूम सकते है।

travel

travel

फरवरी
10 फरवरी- शनिवार
11 फरवरी- रविवार
12 फरवरी सोमवार- ऑफिस से एक छुट्टी ले लें
13 फरवरी- मंगलवार- महाशिवरात्रि की छुट्टी

कहां जा सकते हैं- उज्जैन जाएं वहां महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर के दर्शन करें

travel

travel

मार्च
1 मार्च- गुरुवार- होलिका दहन की छुट्टी
2 मार्च- शुक्रवार- होली की छुटी
3 मार्च- शनिवार
4 मार्च- रविवार
कहां जा सकते हैं- किसी भी अच्छी जगह जाएं जहां होली अच्छे से सेलिब्रेट की जाती हो जैसे कि वृंदावन, मथुरा
29 मार्च गुरुवार- महावीर जयंती की छुट्टी
30 मार्च शुक्रवार- गुड फ्राइडे की छुट्टी
31 मार्च- शनिवार
1 अप्रैल- रविवार
कहां जा सकते हैं- अगर आपको नेचर पंसद है तो आपक श्रीनगर की वादियों का लुफ्त उठा सकते है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और Months के बारें में

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement