Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. स्थापना के 2 दिन बाद ही आंबेडकर की मूर्ति चोरी, ग्रामीणों ने पैसे इकट्ठे करके खरीदी थी

स्थापना के 2 दिन बाद ही आंबेडकर की मूर्ति चोरी, ग्रामीणों ने पैसे इकट्ठे करके खरीदी थी

छतरपुर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की चोरी हो गई। घटना गढ़ी मलहरा के बारी गांव की है। आज सुबह मूर्ति नहीं दिखने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 13, 2025 06:09 pm IST, Updated : Mar 13, 2025 06:09 pm IST
bhimrao ambedkar- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति गायब।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में संविधान निर्माता डॉ. बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने के दो दिन बाद ही गायब हो गई, जिसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डॉ. आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को इंदौर जिले के महू छावनी कस्बे में हुआ था।

गांव में खुले स्थान पर स्थापित की थी डेढ़ फुट ऊंची प्रतिमा

पुलिस ने बताया कि डेढ़ फुट ऊंची प्रतिमा को मंगलवार को जिले के बारी गांव में खुले स्थान पर स्थापित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता डागर ने कहा, ‘‘हमें जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के बारी गांव में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा चोरी होने की शिकायत मिली है।’’ उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डॉ. आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को इंदौर जिले के महू छावनी कस्बे में हुआ था।

जमीन हथियाना चाहते हैं कुछ लोग- ग्रामीण

आज सुबह आंबेडकर की मूर्ति नहीं दिखने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि, कुछ लोग इस जमीन को हथियाना चाहते हैं, इसी कारण से उन्होंने मूर्ति चोरी की है। यह मामला जनसुनवाई में भी उठाया गया था।

ग्रामीणों ने राशि जमा करने के बाद खरीदी थी मूर्ति

बारी गांव के सरपंच आशाराम अहिरवार ने बताया कि ग्रामीणों ने राशि जमा करने के बाद उत्तर प्रदेश से डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा खरीदी थी। उन्होंने कहा, ‘‘पत्थर की प्रतिमा 18 इंच ऊंची थी और दो दिन पहले ही गांव में स्थापित की गई थी।’’ सरपंच ने दावा किया कि पुलिस ने चोरी के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

विधवा मां ने पाई पाई जोड़कर 90 हजार की दिलाई बाइक, पसंद नहीं आने पर बेटे ने किया सुसाइड

पत्नी ने फर्जी फेसबुक-इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पति से की चैट, रेस्टोरेंट में मिलने पहुंचा पति, जानिए फिर क्या हुआ?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement