पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज (गुरुवार को) सुबह एक बार फिर अपने मानवीय दृष्टिकोण को लेकर चर्चा में हैं। पुणे के रेंज हिल इलाके में एक सड़क दुर्घटना को देख अजित पवार ने ना सिर्फ अपना काफिला रुकवाया, बल्कि घायल युवक को तत्काल उपचार दिलाने में भी मदद की। वीडियो में दिख रहा है कि अजित पवार कैसे घायल के पास तक पहुंचे और उसकी मदद की। अजित पवार अपने पहले से तय कार्यक्रम के बावजूद मौके पर रुके रहे।
अजित पवार ने की घायल की मदद
मिली जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज सुबह अपने पुणे स्थित निवास स्थान 'जिजाई' से पिंपरी-चिंचवड की ओर प्रचार सभा के लिए जा रहे थे। जब उनका काफिला रेंज हिल इलाके से गुजर रहा था, तब उन्होंने सड़क पर एक बाइक सवार को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा।
प्रोटोकॉल तोड़कर घायल को पहुंचवाया अस्पताल
घायल को देखते ही अजित पवार ने प्रोटोकॉल की परवाह ना करते हुए अपना काफिला रोकने का निर्देश दिया और वे खुद वाहन से नीचे उतरे। इसके बाद, घायल व्यक्ति के पास जाकर उसका हालचाल जाना। हालात की गंभीरता को देखते हुए, उन्होंने बिना देरी किए अपने काफिले के साथ चलने वाली एम्बुलेंस को ऑर्डर दिया कि घायल युवक को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया जाए।
लोगों ने की अजित पवार की तत्परता की तारीफ
सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में अजित पवार की इस तत्परता की काफी तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि व्यस्त कार्यक्रम और सुरक्षा घेरे के बावजूद एक आम नागरिक की जान बचाने को प्राथमिकता देना एक जिम्मेदार नेता की पहचान है। और अजित पवार ने ऐसा ही किया।
(इनपुट- समीर शेख)
ये भी पढ़ें-
सीएम नीतीश ने जिस डॉक्टर नुसरत परवीन का खींचा था हिजाब, उसने ज्वाइन कर ली नौकरी, मचा था बवाल
पद संभालने के दो दिन बाद इस्तीफा! BSSC अध्यक्ष आलोक राज के फैसले ने सबको चौंकाया, क्या रही वजह?