गौरव गोगोई की हिमंत बिस्वा सरमा को चुनौती, '2 SIT गठित करें, एक मेरी-दूसरी आपकी जांच करे'
अरुणाचल प्रदेश | 19 May 2025, 11:15 PMगौरव गोगोई ने कहा कि एक टीम को उनके पाकिस्तान दौरे को लेकर जांच करनी चाहिए। वहीं, दूसीर टीम को हिमंत की संपत्ति बढ़ने को लेकर जांच करनी चाहिए। इसके बाद असम के लोगों को तय करना चाहिए।