'अपनी जमीन रूस को दो, सेना को कम करो', अमेरिका ने यूक्रेन के लिए तैयार किया शांति प्रस्ताव का मसौदा
यूरोप | 21 Nov 2025, 2:40 PMअमेरिका ने यूक्रेन में 3 साल से ज्यादा समय से जारी जंग को रोकने के लिए शांति प्रस्ताव का एक मसौदा तैयार किया है। इस मसौदे में यूक्रेन की जमीन रूस को देने और यूक्रेन की सेना को कम करने की बात कही गई है।
