Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में बड़ा हादसा: बच्चों को टूर पर ले जा रही स्कूल बस के उड़े परखच्चे, मच गई चीख-पुकार, 35-40 स्टूडेंट्स घायल

राजस्थान में बड़ा हादसा: बच्चों को टूर पर ले जा रही स्कूल बस के उड़े परखच्चे, मच गई चीख-पुकार, 35-40 स्टूडेंट्स घायल

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में स्कूली बच्चों से भरी दो बसें आपस में टकरा गईं जिससे 35-40 बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ये बस बच्चों को लेकर भ्रमण पर जा रही थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 29, 2025 12:23 pm IST, Updated : Sep 29, 2025 12:24 pm IST
school bus accident- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT हादसे का शिकार हुई स्कूल बस।

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में सोमवार सुबह बच्चों से भरी दो स्कूल बसों की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में करीब 35 से 40 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। इनमें से पांच बच्चों को सीटी स्कैन सहित अन्य जांचों के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

भ्रमण पर जा रहे थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक, सूरजगढ़ की पालिराम ब्रजलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 250 छात्र सोमवार सुबह शैक्षणिक भ्रमण के लिए हिसार जा रहे थे। सभी बच्चे चार बसों में सवार थे। इसी दौरान पिलौद गांव के पास सामने अचानक एक वाहन आ गया। आगे चल रही बस के ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पीछे से आ रही दूसरी बस अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई।

school bus accident

Image Source : REPORTER INPUT
हादसे में बस क्षतिग्रस्त।

मौके पर मची अफरा-तफरी

तेज टक्कर से दोनों बसों में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए। घायल बच्चों को पहले पिकअप वाहन से सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों ने एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

school bus accident

Image Source : REPORTER INPUT
स्कूल बस हादसा।

अस्पताल में जमा हुए परिजन

हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल में बड़ी संख्या में पहुंच गए। अपने बच्चों की सलामती को लेकर परिजनों में बेचैनी और चिंता का माहौल देखा जा रहा है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया है। सूरजगढ़ बीसीएमओ डॉ. हरेंद्र धनखड़ का कहना है कि हालात नियंत्रण में है बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आई है।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

यह भी पढ़ें-

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement