Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. हनुमान जी इन 4 राशियों पर सबसे ज्यादा होते हैं मेहरबान, जानिए कहीं ये आपकी राशि तो नहीं

हनुमान जी इन 4 राशियों पर सबसे ज्यादा होते हैं मेहरबान, जानिए कहीं ये आपकी राशि तो नहीं

12 राशियों में कुछ ऐसी राशियां हैं जिन पर बजरंगबली अपनी विशेष कृपा रखते हैं। यहां जानिए हनुमान जी की सबसे प्रिय राशि कौन सी है।

Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Dec 20, 2022 08:03 am IST, Updated : Dec 20, 2022 12:29 pm IST
जानिए हनुमान जी की सबसे प्रिय राशि कौन सी है- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK जानिए हनुमान जी की सबसे प्रिय राशि कौन सी है

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन हनुमान जी विधिवत उपासना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। कहा जाता है कि बजरंगबली की कृपा से जीवन के हर एक संकटों से मुक्ति मिल जाती है। इनकी पूजा करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर जाते हैं और जीवन में खुशहाली आती है। यूं तो हनुमान जी अपने हर भक्तों के संकट हर लेते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी 4 राशियों का जिक्र किया है जिस पर बजरंगबली की विशेष कृपा रहती है। जानिए कौन सी हैं वो चार राशियां। 

जानिए हनुमान जी की सबसे प्रिय राशि कौन सी है

मेष राशि  (Aries)

मेष राशि

Image Source : INDIA TV
मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मेष राशि हनुमान जी की प्रिय राशियों में से एक है। इस राशि वाले जातकों पर बजरंगबली अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं। मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन मेष राशि वाले जातक को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से उनके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके अलावा इस राशि के जातकों को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। 

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि

Image Source : INDIA TV
सिंह राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,  हनुमान जी की कृपा से इस राशि के जातकों को जीवन में विशेष कृपा प्राप्त होती है। बजरंगबली इन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं। माना जाता है कि अगर आप मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं तो इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपकी सभी परेशानियां भी दूर होंगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि

Image Source : INDIA TV
वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों पर भी हनुमान जी की कृपा रहती है। बजरंगबली की कृपा से इस राशि के जातकों को सभी काम में सफलता मिलती है। साथ ही इन्हें पैसों का अभाव भी कम होता है।

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि

Image Source : INDIA TV
कुंभ राशि

 इस राशि के जातकों पर भी हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। उनकी कृपा से कुंभ राशि वाले जातकों को हर कार्य में सफलता मिलती है। साथ ही इनके किसी भी काम में रुकावट नहीं आती। इस राशि वालों का जीवन सुख समृद्धि और खुशियों से भरा हुआ होता है। इनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहती है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और मान्यताओं पर आधारित हैंइंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।

ये भी पढ़ें-

Chanakya Niti: इस एक गुण के बलबूते पूरी दुनिया पर करेंगे राज, सिर पर लहराएगा कामयाबी का ताज

सावधान! तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी ये चीज़ें न रखें, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज़, घर में छाएगी दरिद्रता

Chanakya Niti: इन 3 आदतों की बदौलत आप अपने बुढ़ापे में गुजारेंगे शानदार ज़िंदगी, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति

 

 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Festivals से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें धर्म

Advertisement
Advertisement
Advertisement