Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान टेस्ट टीम में सोहैल खान की जगह लेंगे इमरान

पाकिस्तान टेस्ट टीम में सोहैल खान की जगह लेंगे इमरान

लाहौर: बांग्लादेश के साथ आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए चोटिल सोहैल खान के स्थान पर तेज गेंदबाज इमरान खान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किया गया। पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता हारून

IANS
Published : Apr 22, 2015 07:05 pm IST, Updated : Apr 23, 2015 04:48 pm IST
पाकिस्तान टेस्ट टीम...- India TV Hindi
पाकिस्तान टेस्ट टीम में सोहैल खान की जगह लेंगे इमरान

लाहौर: बांग्लादेश के साथ आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए चोटिल सोहैल खान के स्थान पर तेज गेंदबाज इमरान खान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किया गया। पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता हारून राशिद ने चयन समिति के अन्य सदस्यों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान के साथ परामर्श कर इमरान के नाम की घोषणा की।

इमरान खान श्रीलंका दौरे पर जाने वाली पाकिस्तान-ए टीम के सदस्य हैं। ऐसे में उनके टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद पाकिस्तान-ए टीम में उनकी खाली हुई जगह की भरपाई जियाउल हक करेंगे।

पाकिस्तान टीम इस समय बांग्लादेश के साथ एकदिवसीय श्रृंखला में व्यस्त है, जिसमें शुरुआती दो मैच हारकर वे तीन मैचों की श्रृंखला पहले ही गंवा चुके हैं।

बुधवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आखिरी एकदिवसीय मैच जारी है।

टेस्ट श्रृंखला के तहत पहला टेस्ट खुलना में 28 अप्रैल से 3 मई के बीच, जबकि दूसरा टेस्ट मीरपुर में छह से 10 मई के बीच खेला जाएगा।

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement