Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : अजिंक्य रहाणे ने दिया अहमदाबाद पिच के आलोचकों को करारा जवाब

IND vs ENG : अजिंक्य रहाणे ने दिया अहमदाबाद पिच के आलोचकों को करारा जवाब

उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि इन लोगों की बातों को ज्यादा गंभीरता से लेना नहीं चाहिए।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Mar 02, 2021 06:49 pm IST, Updated : Mar 02, 2021 06:50 pm IST
IND vs ENG: Ajinkya Rahane gave a befitting reply to critics of Ahmedabad pitch- India TV Hindi
Image Source : BCCI IND vs ENG: Ajinkya Rahane gave a befitting reply to critics of Ahmedabad pitch

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चार मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का तीसरा मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिंक बॉल से खेला गया था और यह मैच मात्र 2 दिन में खत्म हो गया था। इस मैच के बाद पिच को लेकर काफी बातें होने लगी। कुछ क्रिकेट के पंडितों ने कहा कि यह पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इसे ही होम एडवांटेड कहते हैं।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : लेफ्ट आर्म स्पिनरों के खिलाफ एक बार फिर फंसते नजर आ रहे हैं चेतेश्वर पुजारा

अब भारतीय उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि इन लोगों की बातों को ज्यादा गंभीरता से लेना नहीं चाहिए।

रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "देखें, जो लोग बोलना चाहते हैं उन्हें बोलने दें। जब हम विदेशों का दौरा करते हैं तो कोई हमें यह नहीं बोलता कि यह कितनी सीमिंग विकेट है। वह हमेशा भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक के बारे में ही बात करते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें इन लोगों की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत है।"

ये भी पढ़ें - विंडीज के लिए खेलने को कभी मना नहीं करेंगे क्रिस गेल, कहा इस देश के लिए ही धड़कता है दिल

उन्होंने आगे कहा "मुझे लगता है कि विकेट वैसा ही था जैसा चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान था। हां, पिंक बॉल थोड़ा अंतर पैदा करती है और लाल गेंद के मुकाबले वह थोड़ी तेजी से आती है।"

रहाणे ने भारतीय पिच पर खेलने के लिए गुरुमंत्र भी दिया।

ये भी पढ़ें - EXCLUSIVE : इरफान पठान की भविष्यवाणी, 3-1 से इंग्लैंड को धूल चटाएगा भारत

रहाणे ने कहा "जब आप स्पिनिंग ट्रैक पर खेलते हैं तो आपको लाइन में खेलना होता है, अगर गेंद ज्यादा घूम रही होती है तो आपको ज्यादा सोचना नहीं होता है।"

अंत में रहाणे ने कहा "हम इंग्लैंड टीम का सम्मान करते हैं। वे बहुत अच्छी टीम हैं। हमने पिछले दो टेस्ट में अच्छी क्रिकेट खेली और इंग्लैंड ने पहले मैच में वास्तव में अच्छा खेला। हम उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं, और दोनों टीमें वहां जाकर टेस्ट मैच जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगी।"

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement