Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND U19 vs AUS U19: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, 2 बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

IND U19 vs AUS U19: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, 2 बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

IND vs AUS U19: भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल मैदान पर यूथ वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 225 रनों का स्कोर बनाया है। भारत ने इस टारगेट को आसानी से चेज कर लिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Sep 21, 2025 10:02 am IST, Updated : Sep 21, 2025 03:50 pm IST
Vaibhav Suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 पहला यूथ वनडे मैच

IND vs AUS U19 1st Youth ODI Match: भारतीय अंडर-19 टीम आयुष म्हात्रे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जिसमें वह तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 21 सितंबर को ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद वह 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से गेंदबाजी में हेनिल पटेल ने 3 जबकि किशन कुमार और कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से बल्लेबाजी में जॉन जेम्स के बल्ले से 77 रनों की नाबाद बेहतरीन पारी देखने को मिली।

भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू ने दमदार पारियां खेली। इन दोनों ही प्लेयर्स ने अर्धशतक लगाए और टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा की। वेदांत ने 61 रन और अभिज्ञान ने 87 रन बनाए। मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

पहले यूथ वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय अंडर-19 टीम - वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, किशन कुमार।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम - साइमन बज (विकेटकीपर), एलेक्स टर्नर, स्टीवन होगन, विल मालजचुक (कप्तान), यश देशमुख, हेडन शिलर, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, बेन गॉर्डन, चार्ल्स लैचमुंड।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement