कैरेबियन प्रीमियर लीग का साल 2025 में खेले जाने वाले सीजन की शुरुआत 15 अगस्त से होगी। इससे पहले इस लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम में से एक ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लिया है, जिसमें उन्होंने निकोलस पूरन को कप्तान बनाया है। पिछले सीजन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी कायरन पोलार्ड संभाल रहे थे, जब उन्होंने ड्वेन ब्रावो को रिप्लेस किया था।
कप्तान बनना मेरे लिए काफी मायने रखता है
निकोलस पूरन ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का कप्तान बनने के बाद जहां अपनी खुशी को जाहिर किया तो वहीं उन्होंने कहा कि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे इस फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने का अवसर मिल रहा है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा और उम्मीद करता हूं कि मैं ज्यादा से ज्यादा सही फैसले लूंगा। यह एक जिम्मेदारी है जो ब्रावो से पोलार्ड और अब मुझे सौंपी गई है। मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि पोलार्ड अभी भी खेल रहे हैं और सुनील नारायण, आंद्रे रसेल भी मौजूद हैं। इन सभी प्लेयर्स के अनुभव का फायदा मुझे मैदान पर बतौर कप्तान काफी अहम साबित होगा।
17 साल की उम्र में पूरन ने सीपीएल में किया था डेब्यू
सीपीएल में निकोलस पूरन की गिनती बेहतरीन प्लेयर्स में की जाती है, जिसमें उन्होंने इस टी20 लीग के पहले सीजन में जब डेब्यू किया था तो उस समय उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी। अभी तक पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों में खेला है, जिसमें उन्होंने कुल 114 मैचों में 2447 रन बनाए हैं और उसमें उनका स्ट्राइक रेट 152.17 का रहा है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स अपना सीपीएल 2025 में पहला मुकाबला 17 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्लेन मैक्सवेल कर रहे अभी से तैयारी, बल्ले से नहीं गेंद से दिखाना चाहते कमाल
पृथ्वी शॉ अब इस टीम से आएंगे खेलते हुए नजर, स्क्वाड का हुआ ऐलान CSK के स्टार खिलाड़ी को भी मिली जगह