Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं मेसी: एजुएरो

संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं मेसी: एजुएरो

आर्लिगटन (टेक्सास): अर्जेटीना के फुटबाल खिलाड़ी सर्जियो एजुएरो ने साथी खिलाड़ी और अर्जेटीना फुटबाल टीम के कप्तान लियोनल मेसी की संन्यास की चर्चाओं को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि मेसी अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल नहीं

IANS
Published : Sep 08, 2015 04:16 pm IST, Updated : Sep 08, 2015 04:16 pm IST
संन्यास के बारे में...- India TV Hindi
संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं मेसी: एजुएरो

आर्लिगटन (टेक्सास): अर्जेटीना के फुटबाल खिलाड़ी सर्जियो एजुएरो ने साथी खिलाड़ी और अर्जेटीना फुटबाल टीम के कप्तान लियोनल मेसी की संन्यास की चर्चाओं को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि मेसी अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल नहीं छोड़ रहे हैं। विश्व के महानतम फुटबाल खिलाड़ियों में से एक मेसी अपने देश में लगातार आलोचनाओं का सामना करते रहे हैं। 2014 विश्व कप और 2015 के कोपा अमेरिका कप के फाइनल में अर्जेटीना की हार के बाद तो आलोचनाओं की बाढ़-सी आ गई।


टीवाईसीस्पोर्ट्स डॉम कॉम ने सोमवार को बताया कि एजुएरो ने साफ कर दिया कि लोग निकट भविष्य में मेसी को अर्जेटीना की तरफ से पहले की ही तरह खेलते पाएंगे। उन्होंने कहा, "जब राष्ट्रीय टीम से मेसी के संन्यास की तमाम तरह की अफवाहें उड़ीं तो मैंने सीधे उन्हीं से पूछ लिया कि क्या वह अब हमारे साथ और नहीं आ रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि लोग तो इस तरह की बातें बनाते रहते हैं।"

एजुएरो ने कहा, "मेसी शांत और तनावमुक्त हैं। वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनते रहेंगे और अर्जेटीना की तरफ से खेलेंगे। उन्होंने हमेशा टीम को सर्वश्रेष्ठ दिया है।" 27 साल के एजुएरो ने कहा कि मेसी की आलोचना करने से पहले लोगों को याद करना चाहिए कि कप्तान ने कौन-से अच्छे काम किए हैं।

उन्होंने कहा, "लियो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने कितने अच्छे नतीजे दिए हैं। मैं अभी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं लेकिन लोग उनके बारे में ऐसी बातें करते रहे हैं जो सही नहीं हैं। "

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement