Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. AC में हो सकता है बड़ा ब्लास्ट! मई-जून में एसी चलाते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान

AC में हो सकता है बड़ा ब्लास्ट! मई-जून में एसी चलाते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान

AC blast symptoms: गर्मी के सीजन में AC का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। गर्मी के सीजन में कई बार एसी ब्लास्ट भी कर जाते हैं। अगर आप मई जून की गर्मी से बचने के लिए AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 18, 2025 22:08 IST, Updated : May 18, 2025 22:08 IST
Ac blast reason, ac blast kaise hota hai, ac blast hone ka karan, ac blast symptoms, air conditioner
Image Source : फाइल फोटो हमारी छोटी सी लापरवाही से एसी में ब्लास्ट हो सकता है।

गर्मी के मौसम में इस समय ऑफिस, घर, दुकान हर जगह पर एयर कंडीशन का इस्तेमाल हो रहा है। कई जगहों पर तो गर्मी का ये हाल है कि पारा 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है। इस भीषण गर्मी से बचने के लिए सिर्फ एयर कंडीशनर ही कारगर तरीका है। AC की ठंडी हवा हमें गर्मी से राहत तो देती है लेकिन इस कूलिंग मशीन से कभी कभी हादसे भी हो जाते हैं। गर्मी के सीजन में अक्सर AC ब्लास्ट की खबरें आती हैं। AC ब्लास्ट का कई बार बड़ा कारण इसका ठीक से इस्तेमाल न करना भी होता है। 

गर्मी के मौसम में एसी अधिकांश घरों में इस्तेमाल किया जाता है। हर कोई ठंडी हवा खाना चाहता है और इसके चलते कई बार बड़ी लापरवाही भी हो जाती है। मई-जून के महीने में एसी ज्यादा इस्तेमाल होता है। इन दो महीने लोग दिन रात एसी चलाते हैं और इसी दो महीने एसी ब्लास्ट के मामले भी ज्यादा आते हैं। आपको मई-जून के महीने में एसी इस्तेमाल करते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए। 

मई-जून के महीने में AC चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  1. अगर आप एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं और चाहते हैं आपका एसी अच्छे से चलते रहे तो जरूरी है कि समय पर इसकी सर्विसिंग हो। अगर आप अपने एसी को 600 घंटे चला चुके हैं तो एक बार इसकी सर्विसिंग जरूर करा लें।
  2. मई-जून के महीने में कई लोग 15-15 घंटे लगातार एसी चलाते हैं। आपकी यह गलती एसी ब्लास्ट का कारण बन सकती है। एसी को लगतार न चलाएं 4-5 घंटे के बाद एक-दो घंटे के लिए एसी को जरूर बंद करें।
  3. AC का फिल्टर हवा के फ्लो को मेंटेन करता है। अगर फिल्टर में गंदगी जमा हो जाए तो कंप्रेसर पर प्रेशर बढ़ने लगता है। आपको 4-5 सप्ताह में एसी के फिल्टर को जरूर क्लीन करना चाहिए। 
  4. AC में अगर गैस का रिसाव हो रहा है तो इससे भयंकर ब्लास्ट हो सकता है। निकलती हुई गैस गर्म कंप्रेसर के संपर्क में आकर ब्लास्ट कर सकती है। इसलिए अगर आप गर्मी में अधिक एसी इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको गैस रिसाव को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए।
  5. अगर आपके क्षेत्र में बिजली का फ्लैक्चुएशन बहुत ज्यादा है तो आपको अपने एसी के साथ एक अच्छे स्टैबलाइजर का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
  6. एसी की परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए इसे हमेशा आइडियल टेम्प्रेचर में ही चलाएं। आपको बता दें कि AC का आइडियल टेम्प्रेचर 24 डिग्री सेल्सियस होता है। आप जितना टेम्प्रेचर कम करेंगे बिजली का बिल उतना अधिक आएगा।

यह भी पढ़ें- NPCI Rule ने UPI यूजर्स को दी राहत, GPay, PhonePe, Paytm ग्राहकों की खत्म हुई बड़ी टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement