Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 200 MP कैमरा वाले iPhone को लेकर रिपोर्ट में खुला राज, कब तक लॉन्च की है तैयारी- जानें अभी

200 MP कैमरा वाले iPhone को लेकर रिपोर्ट में खुला राज, कब तक लॉन्च की है तैयारी- जानें अभी

आईफोन लवर्स जो इसके अगले फोन में 200 मेगापिक्सेल कैमरा का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए बड़ी खबर है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 07, 2026 07:25 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 07:27 pm IST
iPhone 17 Pro- India TV Hindi
Image Source : APPLE एप्पल आईफोन

iPhone Camera: एप्पल के iPhone को लेकर इसके यूजर्स को हमेशा क्रेज रहता है और इससे जुड़ी नई-नई खबरों को जानने के लिए बेचैन रहते हैं। अब एक ऐसी खबर आई है जो आईफोन लवर्स को खुश कर सकती है। मॉर्गन स्टेनली (via AppleInsider) की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेक जाएंट एप्पल अपने आईफोन में 200 मेगापिक्सेल का कैमरा लाने वाला है पर इस फोन को इस साल तो लॉन्च नहीं किया जाएगा लेकिन इसे आने वाले सालों में लॉन्च किया जा सकता है।

रिपोर्ट से जानें कब तक लॉन्च होगा 200 MP कैमरा वाला फोन

पहले के कुछ अनुमानों के मुताबिक 200 मेगापिक्सेल कैमरा वाले फोन के लिए एप्पल की तैयारी iPhone 18 के समय की थी लेकिन अब इस स्ट्रेटेजी में बदलाव किया गया है और इसमें कुछ और साल लग सकते हैं। मॉर्गन स्टेनली के रिसर्चर्स की मानें तो एप्पल अपने 200 MP कैमरा वाले फोन को साल 2028 में लॉन्च करने वाला है और इसका डेब्यू आईफोन 21 के साथ किया जाएगा। 

यूजर्स को करना होगा कुछ और इंतजार

पहले जिस iPhone 18 के साथ 200 मेगापिक्सेल कैमरा लाने की बात थी वो अब पीछे छूटती लग रही है और इस कैमरा अपग्रेड के लिए यूजर्स को कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। एप्पल की सतर्क रहने की अप्रोच इसके पीछे की वजह है। माना जा रहा है कि एप्पल की अपने सप्लायर नेटवर्क को डाइवर्सिफाइड करने की वजह से ये देरी हो सकती है। हालांकि इसके पीछे सैमसंग का भी नाम लिया जा रहा है कि 200 MP कैमरा सेंसर्स मुहैया कराने में इस कंपनी का मेजर रोल है।

एप्पल की स्ट्रेटेजी में बदलाव की बड़ी वजह

रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल की किसी एक सोर्स पर निर्भर रहने की बजाए कई जगहों से कैमरा के अपग्रेड्स के लिए इक्विपमेंट्स लेने की योजना है जिससे कंपनी लगातार आईफोन प्रोडक्शन करती रहे और समय के साथ इसकी लागत में भी बचत हो। हालांकि कंपनी फेस आईडी सेंसर्स के लिए मौजूदा सिंगल सप्लायर LITE पर निर्भर रहना जारी रख सकती है। मॉर्गन स्टेनली के रिसर्चर्स का इस मामले में ज्यादा बदलाव आने का अंदाजा नहीं है। हालांकि उनका भी ये पूर्वानुमान है कि एप्पल साल 2027 में आईफोन की 20वीं एनीवर्सिरी के लिए अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी टेक्नोलॉजी को इंट्रोड्यूस कर सकता है।

ये भी पढ़ें

OPPO Reno15 सीरिज का इंतजार कल होगा खत्म, लॉन्च का इवेंट कब-कहां और कैसे देखें, जानें यहां

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement