Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. कौड़ियों के भाव मिल रहा ये वाला आईफोन, फ्लिपकार्ट सेल में औंधे मुंह गिरी कीमत

कौड़ियों के भाव मिल रहा ये वाला आईफोन, फ्लिपकार्ट सेल में औंधे मुंह गिरी कीमत

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे साल के आखिरी सेल में आईफोन की खरीद पर तगड़ा ऑफर मिल रहा है। एप्पल के आईफोन को काफी सस्ते में घर लाया जा सकता है।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 09, 2025 11:23 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 11:23 pm IST
iPhone 14, iPhone 14 price cut, flipkart- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH आईफोन पर ऑफर

फ्लिपकार्ट पर चल रहे साल के आखिरी सेल में आईफोन को आप कौड़ियों के भाव खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह सेल 10 दिसंबर को खत्म हो रही है। इस सेल में नॉच डिजाइन वाले आखिरी आईफोन की खरीद पर बंपर ऑफर मिल रहा है। एप्पल का यह आईफोन आपको लॉन्च प्राइस से करीब 35,000 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। इस आईफोन को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था और यह दमदार फीचर्स के साथ आता है।

आईफोन 14 पर धांसू ऑफर

फ्लिपकार्ट 'Buy Buy 2025' सेल में iPhone 14 को सस्ते में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह आईफोन महज 44,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। एप्पल ने इसे 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट पर यह 54,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट है। साल के आखिरी सेल में इसकी खरीद पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा आईफोन 14 की खरीद पर कैशबैक भी मिल रहा है। इसे आप महज 1,931 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।

iPhone 14 के फीचर्स

iPhone 14 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB और 256GB में खरीदा जा सकता है। इस आईफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। यह ट्रेडिशनल नॉच डिजाइन वाला आखिरी आईफोन मॉडल है। इसमें A15 बायोनिक चिपसेट मिलता है, जिसके साथ 6 कोर वाला प्रोसेसर दिया गया है। iPhone 15 में iOS 15 दिया गया है, जिसे आप iOS 26 में अपग्रेड कर सकते हैं। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 12MP का मेन और 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस आईफोन में 12MP का कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर चल रहे साल के आखिरी सेल में टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी आदि की खरीद पर भी दमदार ऑफर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह सेल 5 दिसंबर को शुरू हुई थी, जो 10 दिसंबर को खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें -

BSNL के 165 दिन वाले सस्ते प्लान ने यूजर्स की कराई मौज, कम खर्च में एक्टिव रहेगा सिम

16 दिसंबर को लॉन्च होगा Realme का 7000mAh बैटरी वाला फोन, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement