Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. मोटोरोला की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च करेगा किताब की तरह खुलने वाला फोल्डेबल फोन, CES 2026 में दिखी झलक

मोटोरोला की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च करेगा किताब की तरह खुलने वाला फोल्डेबल फोन, CES 2026 में दिखी झलक

मोटोरोला इस साल बड़ी तैयारी में है। कंपनी अपने पहले बुक स्टाइल वाले फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर सकती है। इसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) के दौरान शोकेस किया जाएगा। फोन की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 07, 2026 01:12 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 01:12 pm IST
Motorola Razr Foldable Phone, CES 2026- India TV Hindi
Image Source : MOTOROLA/LENOVO मोटोरोला बुक-स्टाइल वाला फोल्डेबल फोन

CES 2026 में मोटोरोला ने अपने पहले बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन को टीज किया है। मोटोरोला का यह फोल्डेबल फोन सैमसंग, वनप्लस, गूगल जैसे ब्रांड्स के किताब की तरह खुलने वाले फोल्डेबल फोन को चुनौती देगा। मोटोरोला कई साल से फ्लिप डिजाइन वाले फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रही है। इस साल कंपनी अपने Razr 70 के साथ पहले बुक-स्टाइल वाले फोल्डेबल फोन भी उतारेगी। इस फोन का रेंडर भी पिछले दिनों लीक हुआ है। हालांकि, फोन के फीचर्स अभी भी रिवील नहीं हुए हैं।

पहले फोल्डेबल फोन की झलक

अमेरिका के लास वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में कंपनी अपने इस फोल्डेबल फोन को शोकेस करने वाली है। कल यानी 6 जनवरी से शुरू हुआ यह इलेक्ट्रॉनिक्स शो 10 जनवरी तक चलेगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस फोल्डेबल फोन का टीजर जारी किया है। मोटोरोला के पोस्ट में इस साल लॉन्च होने वाले सभी प्रीमियम फोन की झलक देखी जा सकती है, जिनमें मोटोरोला एज 70, मोटोरोला रेजर 70 और मोटोरोला फोल्ड शामिल हैं।

इससे पहले भी टिप्स्टर Evan Blass ने मोटोरोला के इस फोल्डेबल फोन का रेंडर लीक किया है। फोन को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में पेश किया जा सकता है। बुक-स्टाइल वाले इस फोल्डेबल फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल भी कंपनी की एज सीरीज की तरह ही हो सकता है। इसमें स्क्वायर शेप वाला डिजाइन है, जिसमें दो तीन कैमरे और एक LED लाइट देखी जा सकती है। कैमरे के ठीक नीचे मोटोरोला का लोगो है और नीचे Razr की ब्राडिंग है। इसका मतलब है कि यह फोन Mototorla Razr Fold के नाम से पेश किया जा सकता है।

कितनी होगी कीमत?

कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर में, इसके मेन फोल्डेबल डिस्प्ले और कवर डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन देखा जा सकता है। इसमें सेंटर-अलाइंड पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलेगा। अनफोल्ड होने के बाद यह फोन काफी पतला दिखेगा। इसके डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स देखे जा सकते हैं। मोटोरोला के पहले फोल्डेबल फोन की कीमत 1,500 डॉलर यानी लगभग 1,35,300 रुपये हो सकती है। यह सैमसंग के पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 7 के मुकाबले काफी सस्ती होगी। सैमसंग का यह फोन 1,999.99 डॉलर यानी लगभग 1,80,000 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है।

ये भी पढ़ें - 

वनप्लस के 9000mAh बैटरी वाले फोन की नई लीक में बड़ा खुलासा, OnePlus 15 सीरीज जैसा होगा डिस्प्ले

आपकी आइडेंटिटी चुराकर हैकर्स कर सकते हैं क्राइम, तुरंत कर लें ये काम, नहीं तो पहुंच जाएंगे जेल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement