डिजिटल वर्ल्ड में आइडेंटिटी थेफ्ट यानी पहचान को चुराने से बचाना बेहद जरूरी हो गया है। बढ़ते डिजिटाइजेशन की वजह से साइबर क्रिमिनल्स आपकी पहचान आसानी से चुरा सकते हैं। आपकी पहचान चोरी करके अगर वो कोई भी क्राइम करते हैं तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। अमेरिया और पश्चिमी देशों में आइडेंटिटी थेफ्ट की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चकी हैं।
कैसे होती है पहचान की चोरी?
किसी के पहचान की चोरी करने के लिए अपराधी सबसे पहले उनकी जानकारी चुराते हैं। इसके लिए वो कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी जानकारी चुराने के लिए आपको सोशल मीडिया या फिर मैसेजिंग और ई-मेल के जरिए स्टॉक किया जाएगा। इसके बाद आपके फोन में मेलवेयर भेजने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का सहारा लिया जाएगा, ताकि आपके फोन को हैक किया जा सके। आपका फोन हैक करके वो आपकी निजी जानकारी के साथ-साथ पहचान भी चुरा सकते हैं।
कभी न करें ये गलती
- सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारियां शेयर न करें।
- ई-मेल और मैसेज पर आने वाले लिंक को इग्नोर करें।
- अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स को न उठाएं।
- इसके अलावा हमेशा सेफ ब्राउजिंग का ही सहारा लें यानी आप इंटरनेट पर कोई ऐसी अनसिक्योर्ड वेबसाइट ओपन न करें।
ये तरीके आएंगे आपके काम
आइडेंटिटी यानी पहचान चुराने के लिए हैकर्स आपके डॉक्यूमेंट के साथ छेड़खानी करेंगे। इसके लिए उन्हें आपके पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड की जानकारी चुरानी होगी। आप अपने आधार कार्ड की डिटेल को चोरी होने से बचने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार को लॉक कर सकते हैं या फिर आप नए आधार ऐप का भी सहारा ले सकते हैं। यहां आपको अपने आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक करने का ऑप्शन मिलेगा। आधार कार्ड लॉक होने पर आपके आधार की जानकारी नहीं चुराई जा सकेगी और आपकी आइडेंटिटी बची रहेगी।
इसी तरह आप अपने सोशल मीडिया हैंडल और बैंक आदि में इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड को मजबूत बनाएं। साथ ही, मल्टी-लेयर सिक्योरिटी इनेबल करें ताकि हैकर्स इन्हें एक्सेस न कर पाएं। इसके लिए आपको कम से कम 12 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा। इसमें नंबर और लेटर के साथ-साथ सिम्बल्स का भी इस्तेमाल करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) हमेशा ऑन रखें। ऐसा करने से आपके अकाउंट में अगर कोई लॉग-इन करने की कोशिश करेगा तो आपको पता चल जाएगा। यही नहीं, आपको समय-समय पर अपने पासवर्ड को अपडेट करते रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें -
वनप्लस के 9000mAh बैटरी वाले फोन की नई लीक में बड़ा खुलासा, OnePlus 15 सीरीज जैसा होगा डिस्प्ले