Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Paytm में आया नया प्राइवेसी फीचर, अब छिपा सकेंगे अपने ट्रांजैक्शन, जानें कैसे करें यूज

Paytm में आया नया प्राइवेसी फीचर, अब छिपा सकेंगे अपने ट्रांजैक्शन, जानें कैसे करें यूज

Paytm ऐप में नया प्राइवेसी फीचर जुड़ गया है। पेटीएम के इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने ट्रांजैक्शन को छिपा सकेंगे। यह फीचर खास तौर पर पर्सनल ट्रांजैक्शन को छिपाने के लिए लाया गया है।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 19, 2025 18:35 IST, Updated : May 19, 2025 19:00 IST
Paytm Hide payment feature
Image Source : FILE पेटीएम हाइड पेमेंट फीचर

Paytm ने UPI यूजर्स के लिए ऐप में नया Hide Payment Feature जोड़ा है। इस प्राइवेसी फीचर के जरिए आप पेटीएम ऐप से किए जाने वाले ट्रांजैक्शन को छिपा सकेंगे। यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए जो नहीं चाहते हैं कि उनके पेटीएम ऐप से किए गए ट्रांजैक्शन का किसी को पता चले। इस फीचर का इस्तेमाल करके पेटीएम यूजर अपनी पेमेंट हिस्ट्री में जाकर अपनी पेमेंट हिस्ट्री को हाइड कर सकेंगे। पेटीएम ने बताया कि छिपाई गई पेमेंट हिस्ट्री यूजर जब तक चाहे तब तक सेव रख सकते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे चेक किया जा सके।

इस तरह छिपाएं पेमेंट हिस्ट्री

  • Paytm में अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को छिपाने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाएं।
  • ऐप ओपन करने के बाद "बैलेंस एंड हिस्ट्री" वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको नीचे पेमेंट हिस्ट्री वाला टैब दिखाई देगा।
  • यहां आपको जिस ट्रांजैक्शन को छिपाना है, उस पर बाईं तरफ स्वाइप यानी लेफ्ट स्वाइप करें।
  • फिर आपको हाइड का ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप करें और Yes दबाकर कंफर्म कर दें।
  • एक बात का ध्यान रखें। अगर आपके ऐप में यह ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो इसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट कर दें।

Paytm Hide payment feature

Image Source : PAYTM
पेटीएम

छिपाया गया ट्रांजैक्शन कैसे देखें?

  • एक बार ट्रांजैक्शन छिपाने के बाद आप अगर उसे देखना चाहते हैं तो इसके लिए फिर से आपको ऐप ओपन करना होगा और "बैलेंस एंड हिस्ट्री" वाले ऑप्शन में जाना होगा।
  • यहां आपको पेमेंट हिस्ट्री के पास तीन डॉट वाला विकल्प मिलेगा।
  • इसके बाद आपको पेटीएम का पिन या फिर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन करना होगा।
  • इसके बाद आप छिपाए गए पेमेंट्स को देख पाएंगे।

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको एक बार फिर से छिपाए गए सभी ट्रांजैक्शन अन्य पेमेंट हिस्ट्री के साथ दिखने लगेंगे। इस फीचर को लॉन्च करते हुए पेटीएम ने कहा कि वह अपने यूजर्स की जरूरत को समझता है। ग्राहकों की जरूरत को ध्‍यान में रखकर यह फीचर लाया गया है। इससे लोग अपनी प्राइवेसी को बनाए रख पाएंगे।

दरअसल, कई बार लोग ऐसे ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, जो थोड़े पर्सनल होते हैं। जैसे किसी ने फार्मेसी की शॉप पर पेमेंट किया लेकिन वह उसे प्राइवेट रखना चाहता है। किसी ने पर्सनल गिफ्ट के लिए पेमेंट किया हो, जिसे वह छुपाकर रखना चाहता है। ऐसे ट्रांजैक्‍शन को अब हाइड किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें -

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement