Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

Realme narzo N53: भारत में लॉन्च हुआ रियलमी का सबसे पतला स्मार्टफोन, कम दाम में मिलेंगे गजब के फीचर्स

रियल मी का यह बजट स्मार्टफोन है लेकिन इसमें कंपनी ने भर भर के फीचर्स दिए हैं। इसे फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर से लेकर डिजाइन तक कंपनी ने इसमें कुछ अलग यूजर्स को देने की कोशिश की है।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: May 18, 2023 16:32 IST
smartphone,Tech news, Realme narzo N53 Launched, Realme narzo N53 price in india- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है।

Realme narzo N53 Launched: स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने अपना एक बजट सेग्मेंट का स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन Realme Narzo N53  है। कंपनी की तरफ से आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में यह अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.49mm है। Realme Narzo N53 में कंपनी ने आईफोन 14 प्रो के डायनेमिक आइलैंड की तरह इसमें मिनी कैप्सूल फीचर भी दिया है। 

रियल मी का यह बजट स्मार्टफोन है लेकिन इसमें कंपनी ने भर भर के फीचर्स दिए हैं। प्रोसेसर से लेकर डिजाइन तक कंपनी ने इसमें कुछ अलग यूजर्स को देने की कोशिश की है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स से लेकर इसकी उपलब्धता के बारे में सब कुछ।

Realme Narzo N53 की ये है प्राइस

रियलमी ने Realme Narzo N53  के दो वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसका पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि दूसरा वैरिएट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। 4 GB वाला वेरिएंट आपको 8,999 रुपये में मिलेगा जबकि 6 GB वाला वेरिएंट आपको 10,999 रुपये में मिलेगा। इसे फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। 

Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Realme Narzo N53 में यूजर्स को 6.74 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है। डिस्प्ले 90Hz के साथ आती है। 
  2. Realme Narzo N53 में कंपनी ने ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 SoC प्रोसेसर दिया है। 
  3. अपर वेरिएंट 6GB रैम में आता लेकिन अगर आपको रैम कम लगती है तो आप इसे 6GB तक बढ़ा सकते हैं। 
  4. Realme Narzo N53 आउट ऑफ  द बॉक्स UI 4.0 के साथ Android 13 पर काम करता है। 
  5. इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसका प्राइमरी कैमपा 50 मेगापिक्सल का है जिसमें AI का सपोर्ट भी दिया गया है। 
  6. Realme Narzo N53 में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- जियो का ये है गजब का प्लान, 30 दिन की वैलिडिटी, डेली डेटा खर्च करने की कोई लिमिट भी नहीं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement