उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता के सर्किट हाउस में गुरुवार को चली जन सुनवाई में पीड़ित महिलाओं की दिल दहला देने वाली सैकड़ों कहानियां सामने आईं। ऐसे में कई कहानियों और शिकायतों के बीच एक शिकायत ने वहां बैठी सैकड़ो महिलाओं का ध्यान खींचा। एक 26 साल की विवाहिता ने फूट-फूटकर रोते हुए खुलासा किया कि उसका पति समलैंगिक (गे) है और पति अपने दोस्त के साथ वैवाहिक रिश्ते जैसे संबंध रखता है। विरोध करने पर पति और ससुरालवाले मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट करते हैं। इतना ही नही पति कहता है कि उसे अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने में मजा आता है और वो उसके साथ नहीं रह सकता।
2021 में हुई थी शादी, एक बेटा भी है
महिला आयोग की सदस्य अनिता गुप्ता को अपनी व्यथा बताते हुए पीड़िता ने बताया कि दिल्ली में अप्रैल 2021 में उसकी शादी हुई। पति का पब्लिकेशन का बिजनेस है, शादी के बाद से ही पति उसके साथ वैवाहिक संबंध नहीं बनाते थे। काफी दबाव डालने पर कुछ समय के लिए पति पत्नी के बीच सम्बंध बने जिसके बाद एक बेटा हुआ, लेकिन उसके बाद फिर से पति वही पुराना व्यवहार करने लगा। उसने रोते हुए कहा कि वह मेरे साथ पति-पत्नी का रिश्ता नहीं निभाना चाहते।
पति की जेब में मिला आपत्तिजनक सामान
पीड़िता के मुताबिक, पति का अपने एक दोस्त से गहरा संबंध है। कई बार उसकी जेब में आपत्तिजनक सामान मिला। जब सवाल किया कि मेरे साथ संबंध नहीं तो ये क्या है, तो पति ने इस बात को लेकर पीड़ित पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। उसने आगे बताया कि ससुरालवाले भी इस रिश्ते में पति का साथ देते हैं। पीड़िता ने बताया कि वो रक्षाबंधन पर घर आई थी, लेकिन अब पति और ससुराल वाले उसे ले जाने से मना कर रहे हैं। सारे शैक्षिक और अन्य दस्तावेज ससुरालवालों ने रख लिए। सुनवाई के बाद आयोग ने महिला थाना इंस्पेक्टर को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
'तुम दुबली हो, अब साथ नहीं रहेंगे'
इसी घटना के साथ-साथ एक अन्य घटना भी जनसुनवाई में आई जिसमें कानपुर घंटाघर इलाके की रहने वाली एक अन्य विवाहिता ने शिकायत की कि जालौन में 2022 में शादी के बाद कपड़े के कारोबारी ससुरालवाले परेशान कर रहे हैं। पति कहता है, तुम दुबली हो, बच्चे नहीं हो रहे इसलिए अब साथ नहीं रखेंगे। डिवोर्स दे दो। जन सुनवाई में ज्यादातर वैवाहिक विवादों के कई मामले सामने आए, जिन पर आयोग ने संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
(रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव)
यह भी पढ़ें-
इसे कहते हैं मर मिटना... पति-पत्नी ने एक-दूसरे को ही मार डाला; शादी के बाद से ही चल रही थी कलह
अफेयर का शक...पति ने ब्लेड से काट डाली पत्नी की नाक, जानवर खा गए कटा हुआ हिस्सा!