Haqiqat Kya Hai: पीएम मोदी ने राहुल की पुरानी 'फाइल' खोल दी!
Published : Feb 06, 2023 10:14 pm IST, Updated : Feb 06, 2023 11:44 pm IST
Haqiqat Kya Hai: पीएम मोदी ने राहुल की पुरानी 'फाइल' खोल दी!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ढाई मिनट में वो कह दिया जो एक हफ्ते से कहना चाहते थे। ऐसा समझिए राहुल गांधी की पुरानी फाइल आज खुल गई। राहुल गांधी ने आज कैमरे पर आकर कहा था मोदी अडानी को बचा रहे हैं। राहुल ने ही कहा दूध का दूध..पानी का पानी हो जाना चाहिए।