Haqiqat Kya Hai: मोदी ने विपक्ष के पैरों के नीचे से ज़मीन छीन ली
Published : Feb 08, 2023 10:07 pm IST, Updated : Feb 09, 2023 12:01 am IST
Haqiqat Kya Hai: मोदी ने विपक्ष के पैरों के नीचे से ज़मीन छीन ली
PM Modi On Rahul Gandhi: आज प्रधानमंत्री के 85 मिनट उनके सारे विरोधियों पर भारी पड़ गए। मोदी 85 मिनट तक बोलते रहे। एक खेमा मोदी-मोदी के नारे लगाता रहा। दूसरा खेमा अडानी अडानी का टेप बजाता रहा। लेकिन मोदी ने क्या किया? मोदी ने एक बार भी अडानी का नाम नहीं लिया।