Haqiqat Kya Hai: Uddhav Thackeray ने PM Modi के खिलाफ खोला एक नया मोर्चा
Published : Mar 05, 2023 11:17 pm IST, Updated : Mar 06, 2023 12:02 am IST
Haqiqat Kya Hai: Uddhav Thackeray ने PM Modi के खिलाफ खोला एक नया मोर्चा
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक नया मोर्चा तैयार हो गया है. अब से थोड़ी देर पहले इस मोर्चे का ज्वाइंट डिक्लियरेशन भी आया है. और ये ज्वाइंट डिक्लयरेशन देने वाले हैं उद्धव ठाकरे, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की बात दोहराई है कि अब बहुत हो गया सबको साथ आना होगा.