आज के समय में हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है और लोगों को जब भी कुछ अतरंगी, अनोखा या फिर नया दिखता है तो लोग तुरंत ही उसे कैमरे में कैद कर लेते हैं। कई सारे लोग तो उसे सोशल मीडिया की गलियों तक भी पहुंचा देते हैं जहां पहले से ही कंटेंट के भूखे लोग बैठे होते हैं। ऐसे अतरंगी वीडियो उनका ध्यान खींच लेता है और फिर वो वायरल भी हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ देर भी एक्टिव रहते हैं तो फिर तमाम तरह के वायरल पोस्ट आप भी देखते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने यह तो देखा ही होगा कि टेम्पो, ऑटो रिक्शा, बस और ट्रक के पीछे एक से बढ़कर एक लाइनें लिखी हुई होती हैं और कई सारे तो इतने यूनिक होते हैं कि वो वायरल भी हो जाते हैं। अभी भी एक ऐसी ही लाइन वायरल हो रही है जो एक कमर्शियल कार के पीछे लिखी हुई है। शख्स ने लिखवाया है, 'बारिश और बीवी शुरुआत में ही अच्छी लगती है, उसके बाद तो कीच-कीच कीच-कीच।' अब किसी ने यह देखा तो इसका वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया और अब वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर sanjeev_hu नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 43 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- रील नहीं रियल्टी। दूसरे यूजर ने लिखा- एक दम सच्चे लफ्ज़। तीसरे यूजर ने लिखा- इतना सच नहीं बोलना था। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
बूढ़े आदमी के लिए ड्राइवर ने रोका ट्रक मगर उसके बाद जो हुआ वो देख लोट-पोट हो जाएंगे आप
शांति से बैठे बंदर के पास Video बनाते पहुंची लड़की, आगे का नजारा देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी



