सोशल मीडिया बहुत ही कमाल का प्लेटफॉर्म है क्योंकि यहां हर दिन कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। स्क्रोल करते-करते एक तरफ जहां हंसी-मजाक, लड़ाई और जुगाड़ के वीडियो दिखते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे वीडियो भी नजर आते हैं जो हमारे दिल को जीत लेते हैं और कुछ अच्छी सीख भी देकर जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे कई सारे वीडियो देखे होंगे और अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस नए वीडियो में क्या देखने को मिला।
वायरल हो रहे वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला दो बच्चों को लेकर आती है और अपने गार्डन में दोनों को साथ में झूले में बैठा देती है। अब यह वीडियो बनाने वाला बंदा बोलता है कि इसमें से एक बच्ची बगल में बन रहे घर के चौकीदार की बेटी है जिसे वो अपने घर की बच्ची के साथ खेलने के लिए ले आती है। वो आगे बोलता है, 'इनके ही कर्म हैं जिसका हम खा रहे हैं। इनका जिस हिसाब से खुला दिल है, उसी के हिसाब से हम आगे बढ़ रहे हैं। इन्होंने न कभी भेदभाव सीखा और न कभी सिखाया।' सभी को ऐसी ही सोच रखनी चाहिए और किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर thepositive_people नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भगवान कुछ सोच के लोगों को देता या छीनता है। दूसरे यूजर ने लिखा- भगवान इस परिवार का भला करे। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई ये इनका बड़पन नहीं ये नॉर्मल है, असामान्य तो वो लोग हैं जो फर्क करते हैं, दुनिया में सब बराबर हैं चाहे वो एक भिखारी हो या सबसे अमीर इंसान। एक अन्य यूजर ने लिखा- कोई इंसान छोटा या बड़ा नहीं होता, सोच का फर्क है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
Viral Video: ये एक मजदूर की ताकत है कातिया, देखने के बाद अच्छे-अच्छे हिल जाएंगे
जानवर के सींग से शख्स ने बना दिया शानदार बीयर मग, Video देख आप भी करेंगे तारीफ




