Viral Video: विदेशी अक्सर ऋषिकेश के शांत और सुकून भरे वातावरण और योग एवं ध्यान से लेकर आध्यात्मिक खोज तक, यहां मिलने वाले अनेक अनुभवों के कारण इसे पसंद करते हैं। हाल ही में एक महिला ने शहर में अपने पूरे परिवर्तन के सफर को शेयर किया। महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिखाया गया है कि ऋषिकेश आने के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई। वीडियो की शुरुआत में उनके उदास, गुमसुम और व्याकुल दिखने वाले मार्मिक दृश्य दिखाए गए हैं, जो दर्शकों को उनके जीवन के एक चुनौतीपूर्ण दौर की झलक देते हैं।
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @leoniewnk नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में महिला ऋषिकेश में हंसती-खेलती और जीवन का आनंद लेती नजर आती हैं। लियोनी को खुलकर नाचते, हंसते, प्रार्थना करते और शहर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अपने जीवन पर ऋषिकेश के प्रभाव को उजागर करते हुए लिखा, 'इस जगह ने मुझे खुलकर हंसना, सब कुछ भूल जाना, भरोसा करना और जीवन से प्यार करना सिखाया है। मैं यहां गहरी कृतज्ञता और जुड़ाव महसूस करती हूं।'
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने लियोनी की ईमानदारी और भावनात्मक साहस की प्रशंसा की। कई यूजर्स ने उनकी यात्रा को प्रेरणादायक बताया और संघर्ष और उससे उबरने के अपने अनुभवों को साझा किया। एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह बिल्कुल सच है। जब भी मैं ऋषिकेश में होती हूं, मुझे सबसे ज्यादा खुशी और शांति मिलती है। वहाँ इतनी सकारात्मक ऊर्जा है कि मुझे कभी भी उस जगह को छोड़ने का मन नहीं करता।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'इस जगह में कुछ ऐसा जादुई और शांतिपूर्ण है।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'वह जगह जहां आप खुद से मिलते हैं।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'ऋषिकेश, आपको कुछ भी खोजने की जरूरत नहीं है, बस अपने लिए शांति खोजें।'
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -
भारतीय ट्रेन में सफर करने के बाद गदगद हुई ये विदेशी टूरिस्ट, Video शेयर कर तारीफ में कही ये बातें
भारत किन चीजों में फ्रांस से बेहतर है ? इस टूरिस्ट ने गिनाएं 5 प्वाइंट्स; वायरल हो रहा Video