सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं कि उन्हें देखने के बाद लोगों की आंखें कुछ देर के लिए खुली की खुली रह जाती हैं। ऐसे वीडियो अधिकतर खतरनाक स्टंट वाले ही होते हैं। वीडियो में दिखने वाला शख्स डरता नहीं दिखता है लेकिन उस वीडियो को देखने वाले लोगों को डर लगने लगता है। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई सारे वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए फिर आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक टू-वे सड़क का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों तरफ से भारी वाहन आ जा रहे हैं। एक भारी वाहन के बगल में एक बाइक चालक चल रहा है और उसे ओवरटेक करने के लिए उसके पीछे नहीं आ रहा है। वो उसी वाहन के बगल में चलता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ से भी एक-एक करके कई भारी वाहन आते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन वो बंदा डरता नहीं है और दोनों तरफ चल रहे भारी वाहनों के बीच में ही बाइक को धीमी रफ्तार में चलाता हुआ नजर आता है। शख्स की बेवकूफी को कोई देखता है और रिकॉर्ड कर लेता है। अब वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर kalyug_hun नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यमराज के साथ जिगरी यारी है भाई की। दूसरे यूजर ने लिखा- मौत को छूकर टक से वापस आया। तीसरे यूजर ने लिखा- यमराज आज छुट्टी पर है। चौथे यूजर ने लिखा- यमराज के रिश्तेदार हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये भैंस तो दूध के साथ दुआएं भी देंगी, यकीन नहीं तो आप खुद देख लो वायरल Video
दिमाग का पूर्ण इस्तेमाल करना कोई इस बालक से सीखे, जुगाड़ देख आप भी हो जाएंगे दंग




