Viral Video: त्योहारों पर अपने रिश्तेदारों के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की परंपरा होती है जिसे बच्चे बखूबी निभाते हैं। मगर इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें बच्चों ने इस परंपरा को तो निभाया लेकिन साथ ही उसमें एक आधुनिक बदलाव कर दिया। दरअसल, इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि, एक बच्ची अपनी पीठ पर QR कोड लगाकर रिश्तेदारों के पैर छू रही है। ऐसे में यूजर्स पहले तो नहीं समझ पाए मगर बाद में उनको समझ आया कि ये QR कोड रिश्तेदार को पैर छूने के बाद आशीर्वाद के रूप में रुपये देने की याद दिलाता है। बस फिर क्या था ये वजह जानते ही सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
इंस्टाग्राम पर सामने आया वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @indiawithoutpolitics नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, 'परंपरा और तकनीक का संगम, जब उन्होंने नकद नहीं बल्कि क्यूआर कोड के माध्यम से आशीर्वाद लिया।' इसमें आप देख सकते हैं कि, बच्ची रिश्तेदारों के पैर छूने के लिए पैरों की ओर झुकती है और तब तक पैर छूती रहती है जब तक कि उस शख्स की नजर बच्ची के पीठ पर लगे QR कोड पर नहीं पड़ जाती है। इसके बाद आखिरकार बच्ची की ट्र्रिक काम कर जाती है और वो हो ही जाता है जो बच्ची चाहती थी। रिश्तेदार अपने मोबाइल से QR कोड को स्कैन करते हैं और फिर बच्ची को आशीर्वाद नकद न देकर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं। ये प्रक्रिया बाद में बच्चियां सभी रिश्तेदारों के साथ अपनाती हैं। इस वीडियो के ओवरलैप टेक्स्ट पर लिखा था - 'आधुनिक आशीर्वाद। आशीर्वाद के लिए बच्चे डिजिटल हो गए, और सभी को बड़ों की प्रतिक्रिया बहुत पसंद आई।'
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर यूजर्स ने भी मजेदार प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'टेक्नोलॉजिया।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'मेरे रिश्तेदार तो ऑफलाइन भी ना दें।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'और ये गया मम्मी के खाते में।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'अमेरिका बोल रहा है आगे से कुछ नहीं बोलूंगा।' पांचवें यूजर ने लिखा कि, 'बड़ी होकर बढ़िया मंत्री बनेगी।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'आधुनिक भारत को आधुनिक रीति-रिवाजों की आवश्यकता है।'
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ठेकुआ को इन नामों से भी जाना जाता है, क्या आपने कभी सुने हैं ये नाम; संस्कृत वाला तो चौंका ही देगा
कार की छत पर लंबी लकीरें क्यों बनाई जाती हैं, बड़े-बड़े शौकीन लोग भी नहीं जानते वजह; आप जान लें