Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. गजब ! पीठ पर QR कोड लगाकर रिश्तेदारों के पैर छूने लगी ये बच्ची, आशीर्वाद लेने का तरीका देख हंसी नहीं रुकेगी, VIDEO

गजब ! पीठ पर QR कोड लगाकर रिश्तेदारों के पैर छूने लगी ये बच्ची, आशीर्वाद लेने का तरीका देख हंसी नहीं रुकेगी, VIDEO

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें बच्ची को पीठ को पीठ पर क्यूआर कोड लगाकर पैर छूते हुए दिखाया गया है। इसकी वजह जानने के बाद आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Oct 28, 2025 11:09 am IST, Updated : Oct 28, 2025 11:09 am IST
viral video , kids doing pairi pauna, kids with qr code, viral news, news in hindi, jara hatke - India TV Hindi
Image Source : IG/ @INDIAWITHOUTPOLITICS पैर छूती बच्ची।

Viral Video: त्योहारों पर अपने रिश्तेदारों के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की परंपरा होती है जिसे बच्चे बखूबी निभाते हैं। मगर इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें बच्चों ने इस परंपरा को तो निभाया लेकिन साथ ही उसमें एक आधुनिक बदलाव कर दिया। दरअसल, इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि, एक बच्ची अपनी पीठ पर QR कोड लगाकर रिश्तेदारों के पैर छू रही है। ऐसे में यूजर्स पहले तो नहीं समझ पाए मगर बाद में उनको समझ आया कि ये QR कोड रिश्तेदार को पैर छूने के बाद आशीर्वाद के रूप में रुपये देने की याद दिलाता है। बस फिर क्या था ये वजह जानते ही सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 

इंस्टाग्राम पर सामने आया वीडियो 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @indiawithoutpolitics नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, 'परंपरा और तकनीक का संगम, जब उन्होंने नकद नहीं बल्कि क्यूआर कोड के माध्यम से आशीर्वाद लिया।' इसमें आप देख सकते हैं कि, बच्ची रिश्तेदारों के पैर छूने के लिए पैरों की ओर झुकती है और तब तक पैर छूती रहती है जब तक कि उस शख्स की नजर बच्ची के पीठ पर लगे  QR कोड पर  नहीं पड़ जाती है। इसके बाद आखिरकार बच्ची की ट्र्रिक काम कर जाती है और वो हो ही जाता है जो बच्ची चाहती थी। रिश्तेदार अपने मोबाइल से  QR कोड को स्कैन करते हैं और फिर बच्ची को आशीर्वाद नकद न देकर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं। ये प्रक्रिया बाद में बच्चियां सभी रिश्तेदारों के साथ अपनाती हैं। इस वीडियो के ओवरलैप टेक्स्ट पर लिखा था - 'आधुनिक आशीर्वाद। आशीर्वाद के लिए बच्चे डिजिटल हो गए, और सभी को बड़ों की प्रतिक्रिया बहुत पसंद आई।'

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो पर यूजर्स ने भी मजेदार प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'टेक्नोलॉजिया।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'मेरे रिश्तेदार तो ऑफलाइन भी ना दें।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'और ये गया मम्मी के खाते में।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'अमेरिका बोल रहा है आगे से कुछ नहीं बोलूंगा।' पांचवें यूजर ने लिखा कि, 'बड़ी होकर बढ़िया मंत्री बनेगी।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'आधुनिक भारत को आधुनिक रीति-रिवाजों की आवश्यकता है।' 

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-
ठेकुआ को इन नामों से भी जाना जाता है, क्या आपने कभी सुने हैं ये नाम; संस्कृत वाला तो चौंका ही देगा 
 

कार की छत पर लंबी लकीरें क्यों बनाई जाती हैं, बड़े-बड़े शौकीन लोग भी नहीं जानते वजह; आप जान लें 
 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement