आज का जमाने में क्या जवान, क्या बूढ़े और क्या बच्चे, हर किसी के सिर पर सोशल मीडिया पर बुखार चढ़ा हुआ है। जिस तरह दिन में लोगों का खाना खाना और पानी पीना जरूरी है, ठीक उसी तरह अब लोगों का दिन में कुछ देर ही सही मगर सोशल मीडिया चलाना भी जरूरी सा हो गया है, वरना लोगों का दिन पूरा नहीं होता है। अब जितने लोग सोशल मीडिया पर हैं, उसमें से बहुत सारे लोगों को रील बनाने की भी आदत हो गई है। लोग तरह-तरह के रील बनाते हैं और इसी रील के चक्कर में एक थानेदार साहब मुसीबत में फंस गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या किया और किस मुसीबत में फंस गए हैं।
थानेदार साहब ने पत्नी संग बनाया वीडियो
आपको बता दें कि पलामू के हुसैनाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सोनू चौधरी ने अपनी पत्नी के साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर एक रील बनाया। उसमें वो अपनी पत्नी को पुलिस की टोपी पहनाते है और उनके साथ डांस करते हुए नजर आए। उन्होंने इस रील को थाना परिसर में ही अपनी वर्दी में बनाया था। अब वो उसी एक रील को लेकर विवाद में आ गए हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब इंस्पेक्टर सोनू चौधरी के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। हुसैनाबाद SDPO मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में जांच शुरू की गई है और जांच की रिपोर्ट के बाद इंस्पेक्टर सोनू चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यहां देखें इंस्पेक्टर का वीडियो
SP ने इस मामले में क्या कहा?
इस मामले में SP रीष्मा रमेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि थाना प्रभारी के खिलाफ जांच शुरू की गई है और अगर वह इसमें दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि इंस्पेक्टर सोनू चौधरी पिछले कुछ महीनों से पलामू के हुसैनाबाद के प्रभारी के पद पर तैनात हैं इससे पहले सोनू चौधरी पलामू के चैनपुर थानेदार रह चुके हैं।
(पलामू से अमित कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
महिलाओं की शर्ट में बाएं साइड ही क्यों होते हैं बटन? कोई नहीं बता पाएगा इसका जवाब
Guess the place: बताइए इस खूबसूरत जगह का क्या नाम है? दुनिया घूमने वाले भी शायद हो जाएंगे फेल



