भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन 9 अगस्त को पूरे धूमधाम से देश भर में मनाया जाएगा। साल भर जो भाई-बहन एक-दूसरे को फूटी आंखों नहीं सुहाते, वहीं भाई-बहन इस त्योहार के दिन एक-दूसरे के सामने बड़े प्यार से पेश आते हैं। जहां बहन अपने भाई की रक्षा के लिए रक्षा सूत्र बांधती है, वहीं भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। लेकिन कई बार भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार के दिन भी भाई-बहन में संग्राम छिड़ जाता है और दोनों एक-दूसरे से लड़ाई कर बैठते हैं। ऐसे ही भाई-बहन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक भाई को राखी बांध रही उसकी बहन से एक छोटी सी गलती हो जाती है। जिसके बाद उसका भाई उसे तुरंत ही रक्षाबंधन का इनाम थमा देता है।
राखी बांधते-बांधते हो गया कांड
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रक्षाबंधन के दिन एक बहन अपने भाई को राखी बांध रही है। इस दौरान वह एक थाल में अगरबत्ती, रोली और आरती लिए अपने भाई की आरती उतार रही है। आरती उतारने के बाद जैसे ही राखी बांधने के लिए वह आरती वाली थाली नीचे रखती है, वैसे ही गलती से अगरबत्ती भाई के पैर से छू जाती है और उसका पैर जल जाता है। इससे नाराज भाई तुरंत ही रक्षाबंधन भूलकर अपनी बहन को जोर से एक थप्पड़ रसीद देता है। बस वहीं रक्षाबंधन मन जाता है।
वीडियो देख हंसते-हंसते लोट-पोट हुए लोग
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @noughty_flix and pallavi._says नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अरे भाई-बहन के प्यार की पहचान ही यही है। हर रिश्ते की पहचान प्यार से, इज्जत से होती है, पर भाई-बहन के प्यार की पहचान लड़ाई से होती है, इसलिए ये हर रिश्ते से अलग और खास होता है।" दूसरे ने लिखा, "ना रक्षा हो पाई, ना बंधन बंध पाया।" तीसरे ने लिखा, "भाई ने सोचा होगा कि इसकी रक्षा तो मैं कर लूंगा, लेकिन इसकी रक्षा मुझसे कौन करेगा?"
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
करनी है जंगल में मंगल की खोज, आँखों के साथ-साथ दिमाग को भी घूमाकर रख देगा यह ऑप्टिकल इल्यूजन