Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने दागी कई मिसाइलें

संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने आज कई मिसाइलें दागीं और ये मिसाइलें जमीन की सतह से पोत को भेदने वाली दिखाई पड़ती हैं।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 08, 2017 11:04 IST
Despite the restrictions North Korea fired several missiles- India TV Hindi
Despite the restrictions North Korea fired several missiles

सोल: संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने आज कई मिसाइलें दागीं और ये मिसाइलें जमीन की सतह से पोत को भेदने वाली दिखाई पड़ती हैं। दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा, उत्तर कोरिया ने वोनसान के निकट से आज सुबह कई अनाम प्रक्षेप्य दागे जो जमीन सतह से पोत को भेदने में सक्षम हैं। उसने कहा कि सोल ने संभावित खतरों के खिलाफ निगरानी बढ़ा दी है। (म्यांमार सैन्य विमान का मलबा अंडमान सागर से हुआ बरामद)

उत्तर कोरिया की ओर से पांच सप्ताह से भी कम समय के भीतर किया गया यह चौथा मिसाइल परीक्षण है। वह संयुक्त राष्ट्र की चेतावनियों तथा संभावित सैन्य कार्रवाई की अमेरिकी धमकियों को लगातार धता बता रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्योंगयांग के मिसाइल परीक्षणों के जवाब में बीते शुक्रवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें उत्तर कोरिया के अधिकारियों और इकाइयों को लक्षित करके नए प्रतिबंध लगाए गए थे। यह प्रस्ताव अमेरिका द्वारा तैयार किया गया था।

उत्तर कोरिया ने बीते रविवार को संयुक्त राष्ट्र के ताजा प्रतिबंधों की आलोचना की थी और अपने मिसाइल एवं परमाणु हथियार कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया था। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कोरियन स्टडीज के प्रोफेसर यांग मू-जिन ने कहा, उत्तर कोरिया अपने मिसाइल परीक्षणों को तेज करता रहा है ताकि दुनिया के सामने वह अपनी यह छवि पेश कर सके कि वह झुकने वाला नहीं है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement